Bokaro News : आदिवासी समाज की एकता ही सबसे बड़ी ताकत : योगेंद्र प्रसाद
Bokaro News : भूरसाटांड़ में आदिवासी एकता मंच का मिलन समारोह आयोजित, दो दर्जन से अधिक युवा दूसरे दलों को छोड़कर झामुमो में हुए शामिल.
कसमार, कसमार प्रखंड अंतर्गत मुरहूलसुदी पंचायत के भूरसाटांड़ में शनिवार को आदिवासी एकता मंच मुरहुलसूदी के तत्वावधान में भव्य मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो थे. मंत्री श्री प्रसाद ने कहा कि आदिवासी समाज की एकता ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है. झामुमो हमेशा से जल, जंगल और जमीन की लड़ाई लड़ती रही है और आदिवासी अस्मिता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशा, भटकाव और झूठे प्रलोभनों से दूर रहकर शिक्षा, संगठन और संघर्ष के रास्ते पर चलें. उन्होंने कहा कि सरकार आदिवासी समाज के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को लेकर गंभीर है और आने वाले समय में जमीनी स्तर पर बदलाव नजर आयेगा. आदिवासी एकता मंच के अध्यक्ष दशरथ टुडू, कोषाध्यक्ष प्रदीप गंझू और सचिव मनीलाल मुंडा ने संयुक्त रूप से कहा कि मंच का उद्देश्य आदिवासी समाज को संगठित कर सामाजिक, शैक्षणिक और राजनीतिक रूप से मजबूत बनाना है. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने और नयी पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ते हैं. समारोह के दौरान आजसू पार्टी के सक्रिय सदस्य प्रदीप गंजू ने अपने कई समर्थकों के साथ झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. इनमें स्थानीय पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि बीरेंद्र मुंडा, मनीलाल मुंडा, सुखेश्वर गंझु, दिलीप गंझूज, रूपम गंझु, अजय गंझू, नरेश मुंडा, विशाल गंजू, गोविंद मुंडा, विनोद, विनोद डोम, भाखुर डोम, विनोद घांसी, राजेश घांसी सहित करीब दो दर्जन युवा शामिल थे. सभी को मंच से झामुमो का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया. समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीण, सामाजिक कार्यकर्ता और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि की सहभागिता रही. कार्यक्रम में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम, प्रखंड सचिव सोहेल अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार महतो, पंचायत समिति सदस्य हेमंती देवी, मंजूरा मुखिया नरेश महतो, उमेश मुंडा, दशरथ टुडू, श्रीकांत सोरेन, कुलदीप करमाली, सुखेश्वर गंझू, मनीलाल मुंडा, आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
