Bokaro News : यातायात नियमों का पालन करने की लें शपथ : डीएसपी

Bokaro News : यश वी फॉर यू सामाजिक संस्था का सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का समापन, तीन दिनों में आठ शिविर लगाकर किया गया 230 हेलमेट का वितरण.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | January 12, 2026 10:15 PM

चास, यश वी फॉर यू सामाजिक संस्था का तीन दिवसीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान सोमवार को चास धर्मशाला मोड़ में आयोजित शिविर के साथ संपन्न हुआ. जहां ऑन द स्पॉट 82 हेलमेट का वितरण किया गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि चास डीएसपी प्रवीण कुमार सिंह, ट्रैफिक डीएसपी सुनील रजवार, चास थाना प्रभारी सुषमा कुमारी, निवर्तमान डिप्टी मेयर अविनाश कुमार, संस्थापक सदस्य मुकेश राय थे. डीएसपी श्री सिंह ने कहा कि सभी लोग खुद के साथ अपने घर के सदस्यों को यातायात नियमों का पालन कराने की शपथ ले. तभी हर घर का युवा जागरूक होगा और सड़क में हो रही दुघर्टना में कमी आयेगी. इसके पूर्व उपस्थित लोगों ने संस्था के संस्थापक मनोज सिंह के पुत्र यश की तस्वीर पर पुष्पांजलि कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया. संस्था के संस्थापक मनोज सिंह ने कहा कि तीन दिन में पूरे बोकारो क्षेत्र में कुल आठ जागरूकता शिविर लगाया गया, जिसमें ऑन द स्पॉट निशुल्क 230 हेलमेट का वितरण किया गया. वर्ष 2018 से जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. अभी तक 3730 हेलमेट का वितरण किया जा चुका है .यह अभियान लगातार जारी रहेगा. मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद राजन सिंह, नरेश प्रसाद, टिंकू तापड़िया, कौशल कुमार राय, सुनील महतो, केसर अफरोज, उत्तम दे, संतोष राउत, मारवाड़ी पंचायत के सचिव विकाश अग्रवाल, संजय सोनी, राज कुमार ,शिव शंकर राय, विक्रम सिंह, माथुर मंडल, दया तिवारी, शशि सिंह, राजीव सिंह, मोनू सिंह, जितेश कुमार ,कुणाल सिंह, पिंकू मिश्रा, राजू मोदक, मिथुन महतो, संदीप कुमार सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है