Bokaro News : पेटरवार में पागल कुत्ते ने दो लोगों को काटा, ग्रामीणों में दहशत

Bokaro News : मुखिया ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, जिला प्रशासन से समाधान निकालने की मांग.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | November 12, 2025 9:00 PM

पेटरवार, पेटरवार के बुंडू पंचायत निवासी मो खालिद (55 वर्ष) व पेटरवार निवासी रवि कपूर (37 वर्ष) को पागल कुत्ते ने बुधवार को काटकर घायल कर दिया. खालिद को लघुशंका करने के दौरान हमला कर दिया. दोनों घायलों को बुंडू मुखिया निहारिका सुकृति ने पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. घायलों को प्राथमिक चिकित्सा करते हुए एंटी रैबीज की वैक्सीन लगायी गयी. इधर, इस मामले को लेकर मुखिया ने कहा कि क्षेत्र में काफी संख्या में आवारा कुत्तों घूम रहे हैं. इससे राहत दिलाने को लेकर प्रशासन को कई बार सूचना दी गयी है. पर आज तक कोई सकारात्मक पहल नहीं की गयी और इसका खामियाजा ग्रामीणों और बच्चों को भुगतना पड़ रहा है. कहा कि आये दिन पेटरवार में पागल कुत्ते किसी ना किसी को अपना शिकार बना रहे है. चार नवंबर को पेटरवार के तेनुचौक में चार लोगों को कुत्तों ने काट कर घायल किया था. इसके पूर्व भी कुत्तों ने कई लोगों को काट कर घायल कर दिया था. इससे ग्रामीण असहज महसूस कर रहे हैं और ग्रामीणों में दहशत है. मुखिया ने जिला प्रशासन से मांग की है कि पेटरवार में घूम रहे आवारा कुत्तों का कुछ समाधान निकाला जाये, ताकि क्षेत्र के ग्रामीण सुरक्षित रह सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है