Bokaro News : सड़क हादसे में कसमार के युवक की मौत, एक घायल
Bokaro News : कसमार-पेटरवार मुख्य पथ पर सुइयाडीह के समीप घटी घटना, साइकिल से घर लौटने के दौरान वाहन ने मारी टक्कर.
कसमार, कसमार थाना क्षेत्र के कसमार-पेटरवार मुख्य पथ पर सुइयाडीह के समीप शनिवार की देर शाम हुए सड़क हादसे में कसमार निवासी वंशी घासी के पुत्र मनीष घासी (19 वर्ष) की मौत हो गयी, जबकि बगदा गांव निवासी समीर घासी (पिता साजन घासी) गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, दोनों युवक साइकिल से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे दोनों गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सूचना मिलने पर स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता सूरज जायसवाल और सचिन जायसवाल पहुंचे और दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कसमार में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में दाेनों ने अपनी निजी गाड़ी से घायलों को बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मनीष घासी को मृत घोषित कर दिया. रविवार की दोपहर पोस्टमार्टम के बाद जब मनीष का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा, तो परिजनों में कोहराम मच गया. पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. ग्रामीणों ने बताया कि मनीष बेहद मिलनसार और व्यवहारकुशल युवक था. वह दो भाइयों में सबसे बड़ा था.पिता मजदूर हैं. श्री जायसवाल ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने का आग्रह किया. मौके पर जिप सदस्य अमरदीप महाराज, पूर्व मुखिया सिकंदर कपरदार, पूर्व प्रमुख विजय किशोर गौतम, धनलाल कपरदार, शिशुपाल महतो, रमेश चंद्र महाराज, अशोक रजक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
