Bokaro News : चंदनकियारी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

Bokaro News : प्रखंड के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों और विद्यालयों में झंडा फहराया गया. तिरंगे को दी गयी श्रद्धांजलि.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | August 16, 2025 11:44 PM

चंदनकियारी, चंदनकियारी व आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. पूर्व विधायक अमर बाउरी ने भाजपा कार्यालय चंदनकियारी में ध्वजारोहण किया. इसके अलावा आजसू प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश कुमार महतो, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जलेश्वर दास ने अपने-अपने कार्यालय में ध्वजारोहण किया. प्रखंड कार्यालय में प्रमुख निवारण सिंह चौधरी ने झंडा फहराया. सीएचसी में चिकित्सा प्रभारी डॉ यूएस तृप्ति, चंदनकियारी थाना में प्रभारी सरज कुमार, अमलाबाद ओपी में प्रभारी रवि शंकर, बरमसिया ओपी में प्रभारी कौशेलंद्र कुमार, भोजूडीह ओपी में प्रभारी कुंदन कुमार ने तिरंगा को सलामी दी. प्रखंड के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों व विद्यालय में झंडा फहराया गया.

पेटरवार : कई कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

पेटरवार, पेटरवार के विभिन्न स्थानों पर शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. लीला जानकी पब्लिक स्कूल रघुनाथपुरम पेटरवार के प्रांगण में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. विद्यालय के चारों हाउस (गंगा, नर्मदा, कावेरी व सतलज) ने परेड का प्रदर्शन करते हुए बैंड की धुन में झंडे को सलामी दी गयी. विद्यालय के निदेशक नीरज कुमार सिन्हा, प्राचार्य अमर कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.सृजन संस्था बोकारो द्वारा कारगिल दिवस पर आयोजित चित्रकला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने पुरस्कृत किया. सुनील दास गुरु द्वारा समूह को धन्यवाद ज्ञापन किया गया.

पिंड्राजोरा : सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में तिरंगे को दी गयी सलामी

पिंड्राजोरा, पिंड्राजोरा क्षेत्र के सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया. चास महाविद्यालय चास, डॉ सीसी महतो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज नगेन मोड़ में सचिव कुंदन किशोर, गुरुकुल पब्लिक स्कूल आमतल काशीझरिया में स्कूल के डॉयरेक्टर प्राचार्य कृतबोद्धानंद अवधूत, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पिंड्राजोरा बोकारो के प्राचार्य सुनील शेखर कुजूर, चास महाविद्यालय चास प्राचार्य डॉ एसएन सिंह पिंड्राजोरा में झामुमो के बुद्धिजीवी मोर्चा के जिला अध्यक्ष सह मानवाधिकरी मिशन के जिला अध्यक्ष किरण चंद्र बाउरी, पिंड्राजोरा थाना में प्रभारी अभिषेक कुमार रंजन, उप स्वास्थ्य केंद्र में डाॅ अविनाश झा व सभी एएनएम गोपालपुर पंचायत भवन में मुखिया गुलाम अंसारी, पिंड्राजोरा पंचायत भवन में मुखिया कृष्ण पद महतो, पंसस किशोर कुमार, उपमुखिया राजकुमार गोप, पैक्स लिमिटेड में प्रबंधक गोपन कुमार महतो, अध्यक्ष उमेश चंद्र महतो, सोनाबाद पंचायत भवन में मुखिया कुमारी किरण महतो, कुमारदागा पंचायत भवन में मुखिया पशुपति कुमार, पुंडरू पंचायत भवन में मुखिया सबीना खातून, समाजसेवी असुरुद्दीन अंसारी, घटियाली पश्चिमी पंचायत में मुखिया जहाना बीबी, ओबीसी मोर्चा चास प्रखंड अध्यक्ष जमील अंसारी नारायणपुर पंचायत भवन में मुखिया रुपाली देवी, सुनता पंचायत में मुखिया छवि देवी, समाजसेवी लाल मोहन मांझी व अन्य जगहों पर ध्वाजारोहण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है