Bokaro News : होली क्रॉस स्कूल व जीजीपीएस चास ने जीते अपने-अपने मैच

Bokaro News : अंतर विद्यालय अंडर 16 (टी- 20) महादेव राय ट्रॉफी क्रिकेट चैंपियनशिप, जीजीपीएस सेक्टर पांच व डीएवी स्कूल सेक्टर छह की टीम को करना पड़ा हार का सामना.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | November 12, 2025 9:30 PM

बोकारो, बोकारो जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में बुधवार को अंतर विद्यालय अंडर 16 (टी -20) महादेव राय ट्रॉफी क्रिकेट चैंपियनशिप में दो लीग मैच खेले गये. प्लस टू उच्च विद्यालय सेक्टर-2 डी के मैदान में खेले गये पहले मैच में होली क्रॉस स्कूल की टीम ने जीजीपीएस सेक्टर पांच की टीम को 42 रनों से पराजित किया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए होली क्रॉस ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 150 रन बनायें. टीम की ओर से अनिरुद्ध राय ने 38, लक्ष्य ठाकुर ने 25 व अनुराग सिंह ने 23 रन बनाये. जीजीपीएस के शौर्य कुमार साह ने 22 रन देकर तीन विकेट लिए. जबकि सोम दत्ता को दो सफलता मिली. जवाबी पारी खेलते हुए जीजीपीएस की टीम 17.2 ओवर में 108 रनों पर सिमट गयी. टीम की ओर से आदित्य राज ने 37, सिद्धार्थ रजवार ने 17 व कुलदीप कुमार ने 16 रन बनायें. तेजस ने 14 रन देकर व सौरव कुमार ने 11 रन देकर तीन तीन विकेट लिये. मैच में ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए होली क्रॉस स्कूल के तेजस को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.

जीजीपीएस चास के अक्षदीप आदर्श ने बनायें नाबाद 151रन

वहीं, दूसरे मैच में जीजीपीएस चास की टीम ने डीएवी स्कूल सेक्टर छह की टीम को 161 रनों से पराजित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए जीजीपीएस ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 213 रनों का विशाल स्कोर बनाया. कप्तान अक्षदीप आदर्श ने 90 गेंदों का सामना कर 19 चौकों व 7 छक्के की मदद से नाबाद 151 व राजकुमार चटर्जी ने 21 रन बनायें. डीएवी की टीम 12.1 ओवर में मात्र 52 रनों पर सिमट गयी. टीम की ओर से सर्वाधिक 12 रन करण कुमार ने बनाये. अक्षदीप आदर्श ने 11 रन देकर व प्रिंस कुमार झा ने 14 रन देकर तीन-तीन विकेट लिए. जबकि कृष्ण कुमार गोप को दो सफलता मिली. मैच में ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए अक्षदीप को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है