बोकारो में डीआईजी आवास के सामने तालाब में सैकड़ों मछलियां मरीं
Bokaro News : डीआईजी आवास के सामने एक तालाब में सैकड़ों मरी हुई मछलियां पायी गयी. सभी मरी हुई मछलियां तालाब के ऊपर तैर रही है. वर्तमान में तालाब का पानी पूरी तरह दूषित हो गया है. ठेला चालक दिलीप कुमार ने बताया कि इस तालाब का पानी बहुत गंदा है. इस तालाब में शौचालय का पानी भी आता है.
Bokaro News| बोकारो, मुकेश : बोकारो जिले के सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 1 स्थित डीआईजी आवास के सामने एक तालाब में सैकड़ों मरी हुई मछलियां पायी गयी. सभी मरी हुई मछलियां तालाब के ऊपर तैर रही है. वर्तमान में तालाब का पानी पूरी तरह दूषित हो गया है, जिससे गंध भी आ रही है. इस दूषित पानी और गंध के कारण ही तालाब की मछलियों के मरने का अनुमान लगाया जा रहा है.
दूषित हो चुका है तालाब का पानी
ठेला चालक दिलीप कुमार ने बताया कि इस तालाब का पानी बहुत गंदा है. इस तालाब में शौचालय का पानी भी आता है. उन्होंने बताया कि मछलियों की मौत के पीछे दो ही मुख्य कारण हो सकते हैं. पहला या तो किसी ने तालाब के पानी में जहर डाला है या फिर पानी दूषित होने के कारण मछलियों को ऑक्सीजन नहीं मिल रहा है. पास में रहने वाली एक महिला ने बताया की नगर निगम द्वारा इस तालाब में मछली डाले गए थे. नगर निगम के कर्मी समय-समय पर साफ सफाई भी करते थे. महिला पानी लेकर रोजमर्रा के जिंदगी में आने वाले काम को करती है उनका कहना है कि तालाब की साफ सफाई नहीं है ऊपर में जो गंदगी है उसे मछलियों को सांस लेने और गर्मी की वजह से मछलियों की मौत हुई होगी.
इसे भी पढ़ें
मोरहाबादी के दुकानदारों को मुआवजा देने की मांग, दुकानें ध्वस्त करने पर भड़कें बाबूलाल मरांडी