Bokaro News : अपराध पर नकेल कसने को बोकारो को मिले और 74 रक्षक राइडर
Bokaro News : बोकारो के सेक्टरों, चास, बालीडीह, माराफारी सहित अन्य जगहों पर रक्षक राइडर ने किया भ्रमण.
बोकारो, बोकारो जिले को और 74 रक्षक राइडर मिले हैं. सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन से शनिवार को रक्षक राइडर को हरी झंडी दिखा कर एसपी हरविंदर सिंह, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह, यातायात डीएसपी विद्या शंकर ने रवाना किया. एसपी श्री सिंह ने कहा कि आपकी सुरक्षा में रक्षक 24 घंटे तैनात रहेंगे. आपकी एक सूचना पर मिनटों में रक्षक आपके नजदीक होगा. सभी रक्षक राइडर बोकारो व चास के विभिन्न इलाकों में सुरक्षा को लेकर लगातार भ्रमण करेंगे. बता दें कि जिले में रक्षक राइडर के नाम से बाइक पेट्रोलिंग हो रही है. रक्षक राइडर पेट्रोलिंग के लिए झारखंड सरकार ने पहले 50 बाइक उपलब्ध करायी थी.
बोकारोवासियों से की अपील
एसपी श्री सिंह ने बोकारोवासियों से अपील की. कहा कि आपका एक सकारात्मक कदम शहर को सुरक्षित बनाने में मददगार होगा. अपने घर, दुकान व प्रतिष्ठान में अच्छी तरह से ताला बंद करें. रात के समय अनजान व्यक्तियों या संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखें. सीसीटीवी कैमरा व पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करें. संदिग्ध व्यक्ति, वाहन या गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाना या डायल 112 पर दें. किरायेदारों व घरेलू सहायकों का सत्यापन अवश्य कराये. घर को ताला बंद कर कहीं बाहर जाते है, तो थाना को सूचना जरूर दे. मौके पर सार्जेंट मेजर प्रवण कुमार, इंस्पेक्टर संजय कुमार, इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, इंस्पेक्टर संगीता कुमारी, इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सिंह, इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम, इंस्पेक्टर आजाद खां, इंस्पेक्टर चंदन कुमार दूबे, इंस्पेक्टर नीतिश कुमार, थाना प्रभारी अभिषेक रंजन, थाना प्रभारी पुष्पराज कुमार सहित सभी थाना के इंस्पेक्टर व प्रभारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
