बोकारो : डीडीसी ने कहा बाजार की आवश्यकता अनुरूप फसल उत्पादों पर करें कार्य

बोकारो क्लब स्थित सभागार में मंगलवार को एचडीएफसी परिवर्तन कार्यक्रम आयोजित हुआ. बोकारो और रामगढ़ जिला में बने विभिन्न फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन (एफपीओ) के विभिन्न कंपनी निदेशक व कार्यकारी कर्मचारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2023 1:33 PM
  • बोकारो क्लब में विभिन्न एफपीओ का एक दिवसीय निदेशक प्रशिक्षण संपन्न

संवाददाता, बोकारो : बोकारो क्लब स्थित सभागार में मंगलवार को एचडीएफसी परिवर्तन कार्यक्रम आयोजित हुआ. बोकारो और रामगढ़ जिला में बने विभिन्न फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन (एफपीओ) के विभिन्न कंपनी निदेशक व कार्यकारी कर्मचारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ. मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी ने कार्यक्रम की शुरुआत की.डीडीसी ने कहा : पारंपरिक कार्यों से इतर बाजार की आवश्यकता अनुरूप फसल उत्पाद पर कार्य करें. प्रशासन कृषि कार्य को बढ़ावा देने, एफपीओ के समग्र विकास को लेकर प्रतिबद्ध है.

उन्होंने कंपनी निदेशकों को कंपनी का लक्ष्य उच्च रखने व योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने को कहा. बेहतर कार्य करने वाले कंपनी निदेशकों को सम्मानित किया गया. बतौर प्रशिक्षक प्रोफेसर वी पद्मनन्द ने विभिन्न कंपनी निदेशक व कार्यकारी सदस्यों को बेहतर प्रदर्शन को लेकर विभिन्न बिंदुओं का प्रशिक्षण दिया. वहीं, कंपनी निदेशकों ने पीपीटी माध्यम से व्यापार योजना खरीफ़ में मार्केट लिंकेज समेत अन्य विषयों पर प्रस्तुति दी. मौके पर जीटी भारत के निदेशक रिशु रवि, जीटी भारत बोकारो व जीटी भारत रामगढ़ की टीम मौजूद थे.

Also Read: नीति आयोग की डेल्टा रिपोर्ट जारी, शिक्षा में बोकारो अव्वल, देश में चौथा स्थान