Bokaro News : कैमरे की मदद से पकड़ा गया बाइक चोर

Bokaro News : बाइक चोरी के आरोप में झिरकी मुस्लिम मुहल्ला निवासी मो सिराज पकड़ा गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | January 10, 2026 10:49 PM

कथारा मुख्य चौक के पास रहने वाले संतोष प्रसाद ने उनकी बाइक चोरी करने के आरोप में झिरकी मुस्लिम मुहल्ला निवासी मो सिराज उर्फ बोथा को पकड़ कर बोकारो थर्मल थाना की पुलिस को सौंप दिया. संतोष ने बताया कि शुक्रवार की रात आवास के बाहर बाइक (जेएच 01इए 4839) हैंडल लॉक कर खड़ी की थी. सुबह बाइक वहां नहीं मिली. घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो बाइक चोरी करने वाले की पहचान हो गयी. उसकी तलाश शुरू की तो दोपहर में वह कथारा चौक में घूमते हुए दिखा. आसपास के लोगों के सहयोग से उसे पकड़ कर आवास के समीप ले गया. पूछताछ करने पर उसने बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की. इसके बाद उसे अपनी दुकान में बंद कर दिया और पुलिस को सूचना दी. पुलिस आयी तो उसे उसके हवाले कर दिया.

6.5 टन अवैध कोयला और दो बाइक जब्त

सीआइएसएफ करगली यूनिट ने शुक्रवार की रात को छापेमारी कर 6.5 टन अवैध कोयला और कोयला चोरों की बिना नंबर की दो बाइक जब्त किया. सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के खासमहल एरिया में लगभग 5.5 टन अवैध कोयला बरामद किया. ढोरी क्षेत्र के अमलो चेक पोस्ट व दीनदयाल चेक के बीच से 1.03 टन अवैध कोयला जब्त किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है