शिक्षा में कमीशनखोरी का खेल बंद हो : डॉ नवल

प्राउटिस्ट सर्व समाज पार्टी का डीसी कार्यालय पर महाधरना जरीडीह व चास में बंद जलापूर्ति को शुरू कराने की मांग बोकारो : प्राउटिस्ट सर्व समाज पार्टी (भारत) की ओर से मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के समीप महाधरना दिया गया. अध्यक्षता शिव कुमार श्रीवास्तव व संचालन गोविंद टुडू ने किया. मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष डॉ नवल […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 26, 2017 8:42 AM
प्राउटिस्ट सर्व समाज पार्टी का डीसी कार्यालय पर महाधरना
जरीडीह व चास में बंद जलापूर्ति को शुरू कराने की मांग
बोकारो : प्राउटिस्ट सर्व समाज पार्टी (भारत) की ओर से मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के समीप महाधरना दिया गया. अध्यक्षता शिव कुमार श्रीवास्तव व संचालन गोविंद टुडू ने किया. मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष डॉ नवल शर्मा, विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष वकील अग्रवाल, प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार, जिप सदस्य सुनीता टुडू मुख्य रूप से मौजूद थे. डॉ शर्मा ने कहा : जिले में चल रहे सीबीएसइ विद्यालयों में नामांकन सहित अन्य फीस में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है.
पोशाक व किताबों में खरीदारी सहित शिक्षा में कमीशनखोरी का खेल बंद होना चाहिए. श्री अग्रवाल ने कहा : जरीडीह प्रखंड के आठ व चास प्रखंड के दो पंचायतों में आठ वर्षों से बंद पड़ी जलापूर्ति को जल्द शुरू करायी जाये.
ये थे मौजूद : महाधरना में बंधु रविदास, दिनेश कुमार, दिवाकर यादव, सुमन जायसवाल, कैलाश महतो, गंगा सिंह, मोहन महतो, रामप्यारे चौधरी, मोहन लाल, उमा देवी, विनोद कुमार, विकास कुमार श्रीवास्तव, सुभाष आनंद, आदित्य राज, दीपक कुमार कपरदार, शिव कुमार सोरेन, गुड्डू रजवार, आनंद रजवार, सुरेश कुमार महतो, सोनू कुमार, गोविंद लाल महतो, सुनीता आदि.

Next Article

Exit mobile version