भूतनाथ मंदिर के पास पेट्रोल टेंकर पलटा खलासी जख्मी

घटना के बाद जम कर लूट हुई पेट्रोल की चास : चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धनबाद-बोकारो मुख्य पथ पर रविवार को भूतनाथ मंदिर के पास पेट्रोल भरा एक टैंकर दुर्घटना ग्रस्त हो गया. इसमें टैंकर का खलासी समलोन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. भूतनाथ मंदिर के पुजारी की सक्रियता से एक बड़ा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 23, 2017 6:29 AM

घटना के बाद जम कर लूट हुई पेट्रोल की

चास : चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धनबाद-बोकारो मुख्य पथ पर रविवार को भूतनाथ मंदिर के पास पेट्रोल भरा एक टैंकर दुर्घटना ग्रस्त हो गया. इसमें टैंकर का खलासी समलोन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. भूतनाथ मंदिर के पुजारी की सक्रियता से एक बड़ा हादसा टल गया. दुर्घटना ग्रस्त टेंकर आग की एक भट्ठी के समीप था. मंदिर के पुजारी ने पानी डाल कर तत्काल इसे बुझा दिया. साथ ही टेंकर में फंसे चालक रघुनाथ राय सहित खलासी को बाहर निकाला. सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गये. प्रशासन को टेंकर को उठाने में काफी मेहनत करनी पड़ी. इस दौरान पुलिस को ग्रामीणों की भीड़ पर हलका बल प्रयोग भी करना पड़ा. बताया जाता है कि एचपी कंपनी का टेंकर (जेएच20ए/5280) बोकारो से धनबाद जाने के क्रम में भूतनाथ मंदिर के समीप एक बस को बचाने के क्रम में दुर्घटना ग्रस्त हो गया.
ग्रामीणों ने जम कर लूटा पेट्रोल : घटना की खबर मिलते ही स्थल पर आधा दर्जन गांवों के लोग पहुंच गये. सभी ने जम कर पेट्रोल लूट किया. इस दौरान स्थानीय पुलिस प्रशासन ने हस्तक्षेप भी किया. इसके बावजूद ग्रामीण शांत नहीं हुए. देखते ही देखते भूतनाथ मंदिर के पास धनबाद-बोकारो मुख्य पथ जाम हो गया. इसके बाद प्रशासन को हरकत में आना पड़ा. टेंकर को निकालने से पूर्व सुरक्षा के दृष्टिकोण से दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुला लिया गया. इसके बाद टेंकर को सड़क पर खड़ा किया गया.

Next Article

Exit mobile version