चास व ग्रामीण क्षेत्रों में शान से लहराया तिरंगा

चास : चास व आसपास के सरकारी- निजी संस्थानों के अलावा ग्रामीण इलाकों में रविवार को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. चास प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख सरिता देवी ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी. इस दौरान बीडीओ संजय शांडिल्य, सीओ दिवाकर द्विवेदी, प्रखंड के उपप्रमुख नित्यानंद सिंह चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 28, 2020 6:48 AM

चास : चास व आसपास के सरकारी- निजी संस्थानों के अलावा ग्रामीण इलाकों में रविवार को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. चास प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख सरिता देवी ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी. इस दौरान बीडीओ संजय शांडिल्य, सीओ दिवाकर द्विवेदी, प्रखंड के उपप्रमुख नित्यानंद सिंह चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.

एसडीएम शशि प्रकाश सिंह ने अपने कार्यालय में झंडोत्तोलन करने के बाद आइटीआइ मोड़ स्थित सहयोग विलेज के बच्चों के साथ गणतंत्र दिवस मनाया. एसडीपीओ भगवान दास, चास थाना में प्रभारी चुनमुन सिंह, चास मु.
थाना में शंकर प्रसाद, पिंड्राजोरा थाना में प्रभारी विमल लकड़ा, तेलीडीह व्यवसायी संघ ने तेलीडीह मोड़ पर, जागृति संघ ने पुराना बाजार, आजाद नगर में डिप्टी मेयर अभिनाश कुमार, नव युवक दल ने महावीर चौक में झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी. निगम क्षेत्र के सभी वार्ड पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड कार्यालय में झंडोत्तोलन कर गणतंत्र दिवस मनाया.

Next Article

Exit mobile version