गोमिया में 12 दिसंबर को मतदान, 2,लाख 74 हजार 907 मतदाता करेंगे वोट

गोमिया : झारखंड विधान सभा चुनाव के तीसरे चरण में 12 तारीख को गोमिया विधान सभा क्षेत्र में भी मतदान होना है. मतदान के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. गोमिया विधान सभा क्षेत्र में अपर समाहर्ता सह निर्वाची पदाधिकारी विजय कुमार गुप्ता है ,वहीं सहायक निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ मोनी कुमारी व सीओ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 10, 2019 5:11 PM

गोमिया : झारखंड विधान सभा चुनाव के तीसरे चरण में 12 तारीख को गोमिया विधान सभा क्षेत्र में भी मतदान होना है. मतदान के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. गोमिया विधान सभा क्षेत्र में अपर समाहर्ता सह निर्वाची पदाधिकारी विजय कुमार गुप्ता है ,वहीं सहायक निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ मोनी कुमारी व सीओ ओम प्रकाश मंडल हैं.

इस विधानसभा क्षेत्र में तीन प्रखंड हैं गोमिया, कसमार और पेटरवार. विधान सभा क्षेत्र में 2,लाख 74 हजार 907 मतदाता हैं. गोमिया प्रखंड में 1लाख 56 हजार 752 मतदाता है,जिसमें पुरूष मतदाता 83 हजार 375 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 73 हजार 376 है. मतदान भवन 94 ,क्लस्टर 16 व 20 सेक्टर मजिस्ट्रेट,माडल बूथ 5 ,पिक बूथ 5 है.

मतदान प्रकिया में 194 बीएलओ हिस्सा लेंगे और 194 बूथ बनाये गये हैं. मतदान कराने में 776 मतदान कर्मी जुड़े हैं,इसके अलावा अन्य कर्मचारी भी है जिन्हें जरूरत के अनुसार कार्य में जोड़ा जायेगा. 47 बूथ जिन्हें संवेदनशील माना गया है वहां पर हेलिकॉप्टर से बूथ व मतदान कर्मचारी को पहुंचाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version