बालीडीह पुलिस ने दो युवकों को मॉब लिंचिंग से बचाया

बालीडीह : बालीडीह थाना क्षेत्र के झोंपडो गांव में दो युवक मॉब लिंचिंग का शिकार होते-होते बच गये. बालीडीह पुलिस ने दोनों युवकों को ग्रामीणों की भीड़ से काफी मशक्कत के बाद निकाला. उग्र भीड़ पुलिस से रात के दो बजे से सुबह छह बजे तक उलझती रही. घटना स्थल से दोनों युवकों को निकालने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2019 3:16 AM

बालीडीह : बालीडीह थाना क्षेत्र के झोंपडो गांव में दो युवक मॉब लिंचिंग का शिकार होते-होते बच गये. बालीडीह पुलिस ने दोनों युवकों को ग्रामीणों की भीड़ से काफी मशक्कत के बाद निकाला. उग्र भीड़ पुलिस से रात के दो बजे से सुबह छह बजे तक उलझती रही. घटना स्थल से दोनों युवकों को निकालने के बाद बालीडीह पुलिस थाना ले गयी.

दोनों युवक प्रियांशु कुमार और विक्की कुमार क्रमश: बोकारो सेक्टर-12 और सेक्टर-2 के रहने वाले हैं. रात में उन दोनों को एनएच पर स्कूटी से भटकते देख पुलिस ने उन्हें रोका. लेकिन दोनों युवक स्कूटी लेकर वनसिमली की ओर चले गये. इसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया और झोपड़ों गांव के पास पहुंची. इधर, गांव में बच्चा चोर के शोर से अफरा-तफरी मच गयी. ग्रामीणों ने दोनों युवक को घेर लिया. दोनों युवक भीड़ में घिर गये. इस बीच विक्की कुमार वहां से भागने में सफल रहा. लेकिन भीड़ ने प्रियांशु कुमार की जमकर पिटायी कर दी. पीछे से पहुंची पुलिस को भीड़ से निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

ग्रामीणों पर दर्ज होगी प्राथमिकी : थाना इंस्पेक्टर सह प्रभारी राजीव कुमार ने कहा : बच्चा चोर के आरोप में युवक को पकड़कर मारपीट करने और पुलिस के साथ उलझने पर पुलिस की ओर से प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी चल रही है. कहा कि लोग युवक को पुलिस के हवाले कर सकते थे. लेकिन पुलिस के पहुंचने पर भी ग्रामीणों ने युवक को पीटना जारी रखा. पुलिस ने रोका तो भीड़ में शामिल लोग पुलिस से उलझ गये. हालांकि अभी पूरे मामले की पड़ताल चल रही है. रात में दोनों युवक घर से कैसे निकले इसकी भी पड़ताल की जा रही है.