युवक ने चेक डैम में कूद कर की आत्महत्या

बोकारो थर्मल : स्थानीय बाजारटांड़ निवासी तथा लाल चौक में होटल चलाने वाले रामकुमार गुप्ता के इकलौते पुत्र 20 वर्षीय रोहित कुमार गुप्ता ने बुधवार को दिन लगभग साढ़े 12 बजे चेक डैम में कूद कर आत्महत्या कर ली. राहुल की दो बड़ी बहनें है़ं एक बहन रांची में बैंक में कार्यरत है. सीसीएल कारो […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 22, 2019 8:57 AM
बोकारो थर्मल : स्थानीय बाजारटांड़ निवासी तथा लाल चौक में होटल चलाने वाले रामकुमार गुप्ता के इकलौते पुत्र 20 वर्षीय रोहित कुमार गुप्ता ने बुधवार को दिन लगभग साढ़े 12 बजे चेक डैम में कूद कर आत्महत्या कर ली.
राहुल की दो बड़ी बहनें है़ं एक बहन रांची में बैंक में कार्यरत है. सीसीएल कारो स्पेशल फेज दो स्थित डीवीसी के ऐश पौंड से निकलने वाले पानी को रोक कर बनाये गये चेक डैम के आसपास रहने वाली महिलाओं ने बताया कि युवक चेक डैम के समीप आया और जूता खोल कर पानी में कूद गया़
गहरे पानी में जब वह डूबने लगा तो बचाने की गुहार करने लगा़ उन लोगों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग जमा हुए. लेकिन उसे बचाया जाता, तब तक वह गहरे पानी में डूब गया था़ आधा घंटा प्रयास के बाद लगभग 15 फुट गहरे पानी से युवक का शव लोगों ने झग्गर की सहायता से निकाला़
डीवीसी के स्थानीय अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया़ इधर, आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पिता ने स्थानीय थाना को दिये आवेदन में कहा कि नहाने के क्रम में राहुल का पैर फिसल गया था और डूबने से मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version