सरकारी कार्य में समस्या आये तो 181 नंबर पर करें शिकायत

बोकारो : मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र की टीम ने बुधवार को जरीडीह प्रखंड अंतर्गत गांगजोरी व चिलगड्डा पंचायत में जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें रांची से आये मुख्यमंत्री जनसंवाद के प्रतिनिधि रंजन कुमार मिश्रा ने उपस्थित ग्रामीणों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. जनसंवाद […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 13, 2019 1:54 AM

बोकारो : मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र की टीम ने बुधवार को जरीडीह प्रखंड अंतर्गत गांगजोरी व चिलगड्डा पंचायत में जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें रांची से आये मुख्यमंत्री जनसंवाद के प्रतिनिधि रंजन कुमार मिश्रा ने उपस्थित ग्रामीणों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. जनसंवाद के जिला समन्वयक अरविंद कुमार ने मुख्यमंत्री जनसंवाद के बारे में बताया. कहा : अगर किसी भी काम में सरकारी अड़चन आ रही है, तो इसकी शिकायत 181 पर करके इसका निवारण किया जा सकता है.

इस दौरान कई योजनाओं जैसे- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना, आयुष्मान भारत, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, 108 एंबुलेंस सेवा, मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, मिशन इंद्रधनुष, उज्ज्वला योजना, डॉ भीमराव अंबेडकर आवास योजना, उद्यमी सखी मंडल व प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की जानकारी दी गयी.

Next Article

Exit mobile version