बोकारो : दिसंबर में नौ अधिकारी सहित 63 कर्मी रिटायर

बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट से दिसंबर 2018 माह में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों के लिए सोमवार को एचआरडी सेंटर में विदाई समारोह हुआ. दिसंबर 2018 में बीएसएल से कुल नौ अधिशासी तथा 63 अनधिशासी सेवानिवृत्त हो रहे हैं. इनमें संकार्य प्रभाग से 7 अधिशासी व 45 अनधिशासी, परियोजनाएं प्रभाग से 2 अनधिशासी व सेवा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 1, 2019 10:12 AM
बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट से दिसंबर 2018 माह में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों के लिए सोमवार को एचआरडी सेंटर में विदाई समारोह हुआ. दिसंबर 2018 में बीएसएल से कुल नौ अधिशासी तथा 63 अनधिशासी सेवानिवृत्त हो रहे हैं.
इनमें संकार्य प्रभाग से 7 अधिशासी व 45 अनधिशासी, परियोजनाएं प्रभाग से 2 अनधिशासी व सेवा वर्ग से 2 अधिशासी व 16 अनधिशासी शामिल हैं. मुख्य अतिथि महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) एसएन चौबे थे. सहायक महाप्रबंधक (कार्मिक-सेवाएं/ अनिप्र) उत्तम कुमार पोरूआ ने आगंतुकों का स्वागत किया. सहायक प्रबंधक (कार्मिक-अंतिम निबटारा प्रकोष्ठ) दीप्ति सिंह ने अंतिम निबटारा संबंधी जानकारी दी. उप प्रबंध (कार्मिक-अंतिम निबटारा प्रकोष्ठ) डॉ नंदा प्रियदर्शिनी ने बॉयोडाटा प्रस्तुत किया़ मुख्य अतिथि श्री चौबे ने कर्मियों को सेवा प्रमाण पत्र व उपहार भी भेंट किया.
संचालन डॉ प्रियदर्शिनी नेे किया़ महाप्रबंधक व इससे ऊपर के स्तर के अधिकारियों के लिए सीइओ सम्मेलन कक्ष में विदाई समारोह हुआ. इसमें महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट) पीके मोहन को विदाई दी गयी़ सीइओ पीके सिंह, अधिशासी निदेशक समेत संयंत्र के अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे. सीइओ श्री सिंह ने उन्हें प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न व अंतिम निबटारे से जुड़े दस्तावेज भेंट किये. उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी.

Next Article

Exit mobile version