अनुभव की साझेदारी सीखने में मददगार : आरसीसीएफ

कसमार: पांच वन प्रमंडल समितियों के अध्यक्षों के क्षेत्र भ्रमण के बाद कार्यक्रम के दूसरे चरण में पेटरवार स्थित वन विभाग के सभागार में अधिकारियों की एक कार्यशाला हुई. आरसीसीएफ, बोकारो कुलवंत सिंह ने कहा कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में कई लोग वनों की सुरक्षा में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं. ऐसे लोगों के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 14, 2017 10:17 AM
कसमार: पांच वन प्रमंडल समितियों के अध्यक्षों के क्षेत्र भ्रमण के बाद कार्यक्रम के दूसरे चरण में पेटरवार स्थित वन विभाग के सभागार में अधिकारियों की एक कार्यशाला हुई. आरसीसीएफ, बोकारो कुलवंत सिंह ने कहा कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में कई लोग वनों की सुरक्षा में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं. ऐसे लोगों के अनुभव की साझेदारी वनों की सुरक्षा को और भी बेहतर करेगी. कार्यशाला का उद्देश्य यही है़.
ये थे उपस्थित : मौके पर सीएफ बोकारो एटी मिश्रा, बोकारो डीएफओ पीआर नायडू, धनबाद डीएफओ सौरभ कुमार, रामगढ़ डीएफओ, पेटरवार रेंजर अरुण कुमार, रामगढ़ रेंजर अरुण सिंह, जमुआ रेंजर दिगंबर सिंह, धनबाद शहरी रेंजर उमेश कुमार, तोपचांची रेंजर गोरखनाथ प्रसाद, टुंडी रेंजर शशिभूषण गुप्ता, डोरंडा रेंजर युगल किशोर प्रसाद, बोकारो रेंजर नागेंद्र चौधरी, गोमिया रेंजर श्यामसुंदर राम, तेनुघाट रेंजर अनिल कुमार सिंह, बेरमो रेंजर डीके श्रीवास्तव, गोला रेंजर राजेंद्र पासवान, धनवार रेंजर आरएन शर्मा, पूर्व जिप उपाध्यक्ष राधानाथ सोरेन, केंद्रीय उपाध्यक्ष सुलेमान अंसारी, गंगाधर बैठा, सोमर महतो, भुवनेश्वर महतो, अधीरचंद्र चक्रवर्ती, गोविंद करमाली, सुनील कुमार महतो, रंजीत महतो, कजरी देवी, अनिल ठाकुर, मोहन राम, शंकर सोरेन, सरोज महतो, नारायण पॉल, ठाकुर मंडल, पवन वर्मा आदि मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version