मेरे सजना तेरी जिंदगानी रहे…

मेरे सजना तेरी जिंदगानी रहे… बेरमो फोटो जेपीजी 24-19 कथा सुनती सुहागीन महिलाएंफुसरो. बेरमो कोयलांचल में गुरुवार को सुहागिनों ने तीज व्रत को लेकर पति की लंबी आयु को लेकर दिनभर निर्जला उपवास रख कर मंदिरों में पूजा-अर्चना की. पंडित से शिव-पार्वती की कथा का श्रवण किया. पुजारी ने कहा कि इस व्रत में हरितालिका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2017 12:00 AM

मेरे सजना तेरी जिंदगानी रहे… बेरमो फोटो जेपीजी 24-19 कथा सुनती सुहागीन महिलाएंफुसरो. बेरमो कोयलांचल में गुरुवार को सुहागिनों ने तीज व्रत को लेकर पति की लंबी आयु को लेकर दिनभर निर्जला उपवास रख कर मंदिरों में पूजा-अर्चना की. पंडित से शिव-पार्वती की कथा का श्रवण किया. पुजारी ने कहा कि इस व्रत में हरितालिका व्रत कथा सुनने की परंपरा है. विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गयी. तीज को लेकर महिलाओं ने काफी उत्साह था.