कोयला घोटाला : कोड़ा के समर्थन में सामने आये डीएन राव,मनमोहन सिंह को समन भेजने की वकालत की

नयी दिल्ली : कोयला घोटाला मामले में आज झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. उन्होंने कोर्ट से यह गुजारिश की थी कि इस घोटाले से संबंधित केस को स्पेशल सीबीआई कोर्ट के हवाले किया जाये. लेकिन कोर्ट ने कोड़ा की अर्जी को खारिज कर दिया है.... वहीं कोल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2015 4:08 PM

नयी दिल्ली : कोयला घोटाला मामले में आज झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. उन्होंने कोर्ट से यह गुजारिश की थी कि इस घोटाले से संबंधित केस को स्पेशल सीबीआई कोर्ट के हवाले किया जाये. लेकिन कोर्ट ने कोड़ा की अर्जी को खारिज कर दिया है.

वहीं कोल ब्लॉक आवंटन घोटाला मामले में पूर्व कोयला राज्य मंत्री डीएन राव मधु कोड़ा के पक्ष में सामने आये हैं और उन्होंने इस बात का समर्थन किया है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को समन भेजा जाये.

वहीं नवीन जिंदल ने कहा है कि वे ना तो मधु कोड़ा की उस याचिका का समर्थन करते हैं और ना ही विरोध जिसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री को समन किये जाने का अनुरोध किया है.