स्वेटर नहीं पहनने पर छात्र को शिक्षक ने बेंत से पीटा, घायल

मांडर : प्रखंड के मिशन नवांटाड़ स्थित संत जोन्स हाइस्कूल में शनिवार को स्वेटर नहीं पहनने पर शिक्षक ने सातवीं के छात्र मंगलदेव भगत की पिटाई कर दी. मामले में जख्मी छात्र के परिजनों ने शिक्षक पीटर पन्ना के खिलाफ मांडर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पचपदा निवासी छात्र के अनुसार वह शनिवार […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 26, 2020 4:12 AM

मांडर : प्रखंड के मिशन नवांटाड़ स्थित संत जोन्स हाइस्कूल में शनिवार को स्वेटर नहीं पहनने पर शिक्षक ने सातवीं के छात्र मंगलदेव भगत की पिटाई कर दी. मामले में जख्मी छात्र के परिजनों ने शिक्षक पीटर पन्ना के खिलाफ मांडर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पचपदा निवासी छात्र के अनुसार वह शनिवार को स्कूल में बैठा हुआ था. इसी क्रम में शिक्षक ब्रदर पीटर पन्ना वहां पहुंचे. उसे कक्षा से बाहर निकाला और स्वेटर क्यों नहीं पहना है कहकर बेंत से पिटाई शुरू कर दी. कमर के नीचे घाव होने की बात कहने के बाद भी वे नहीं मानें. बेंत लगने से घाव से खून बहने लगा. जब वह दर्द से चीखने लगा, तब शिक्षक ने उसे पीटना बंद किया.

शिक्षक ने दी यह सफाई : छात्र की पिटाई को लेकर शिक्षक पीटर पन्ना ने अपनी सफाई में कहा है कि वह स्कूल के अनुशासन प्रभारी हैं. ठंड को लेकर कई दिन से मंगलदेव भगत को स्वेटर पहन कर स्कूल आने के लिए कहा जा रहा था. लेकिन वह इसकी अवहेलना कर शनिवार को फिर बगैर स्वेटर पहने ही स्कूल आ गया था. जिसको लेकर उन्होंने उसे दो बेंत लगाये थे. उन्हें मंगलदेव भगत की कमर के नीचे घाव होने की जानकारी नहीं थी.

Next Article

Exit mobile version