जेजेएमपी उग्रवादियों ने दो ट्रक फूंके

भंडरिया : गढ़वा जिले के भंडरिया थाना क्षेत्र के कुरुण गांव में उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के सदस्यों ने बीड़ी पत्ता लोड करने गये दो ट्रकों (जेएच12बी 8412 और एमपी 23डी 5990) में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. घटना गुरुवार रात करीब 10 से 11 बजे के बीच की है. घटना को अंजाम देने के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 6, 2019 1:48 AM

भंडरिया : गढ़वा जिले के भंडरिया थाना क्षेत्र के कुरुण गांव में उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के सदस्यों ने बीड़ी पत्ता लोड करने गये दो ट्रकों (जेएच12बी 8412 और एमपी 23डी 5990) में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. घटना गुरुवार रात करीब 10 से 11 बजे के बीच की है. घटना को अंजाम देने के बाद मौके पर पर्चा छोड़ कर उग्रवादी फरार हो गये.

दोनों ट्रक पलामू के चियाकी गांव निवासी विजय प्रसाद और अजय प्रसाद के बताये जा रहे हैं. उग्रवादियों ने ट्रक चालकों शाहिद खान (सतबरवा थाना के लहलहे गांव निवासी) आैर उमेश उरांव व ताहिर खान (दोनों मेदनीनगर निवासी) को लाठी-डंडे व बंदूक के बट से मारपीट कर घायल भी कर दिया.
ट्रक चालकों ने बताया कि वे सभी गुरुवार सुबह बीड़ी पता संवेदक सुबोध गुप्ता के पास पत्ता लोड करने कुरुण गांव पहुंचे थे. तीन ट्रकों में पत्ता लोड हो चुका था और दो ट्रक खाली थे. रात में हथियार से लैस जेजेएमपी के 12-13 सदस्य गाड़ी के पास पहुंचे तथा मारपीट करते हुए ट्रकों की चाबी मांगने लगे. साथ ही दो खाली ट्रकों को पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. शुक्रवार सुबह तक दोनों ट्रक जल कर राख हो गये.

Next Article

Exit mobile version