ईंट भट्ठा संचालक से मांगी थी पांच लाख रंगदारी, गिरफ्तार

मांडर : मांडर के ईंट भट्ठा संचालक से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. असलम राय व कोनैन राय नामक दोनों अपराधी बेड़ो के केसा गांव के निवासी हैं. इनके पास से रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल व सिम नं 8757602849 बरामद किया गया है. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 20, 2019 1:25 AM
मांडर : मांडर के ईंट भट्ठा संचालक से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. असलम राय व कोनैन राय नामक दोनों अपराधी बेड़ो के केसा गांव के निवासी हैं. इनके पास से रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल व सिम नं 8757602849 बरामद किया गया है. यह जानकारी मांडर थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह ने दी.
उन्होंने बताया कि अपराधियों द्वारा ईंट भट्ठा संचालक से 14 मई को मोबाइल से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी थी. रंगदारी नहीं देने पर व्यवसायी को घर में घुस कर गोली मारने की धमकी दी जा रही थी. मामले के उद्भेदन के लिए रांची एसएसपी द्वारा एसआइटी का गठन किया गया था. एसआइटी द्वारा सूचना संकलन व तकनीकी विश्लेषण के आधार पर छापेमारी कर असलम राय व कोनैन राय को गिरफ्तार किया गया.
दोनों का आपराधिक इतिहास रहा है. दोनों बेड़ो, कांके व सिसई थाना से पहले भी जेल जा चुके हैं. छापेमारी टीम में डीएसपी खलारी पीके सिंह, डीएसपी बेड़ो संजय कुमार, इटकी थाना प्रभारी पृथ्वी सेन दास, बेड़ो थाना प्रभारी श्याम बिहारी मांझी, मांडर थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह, अवर निरीक्षक अरुण कुमार तुरी, तकनीकी शाखा की टीम व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version