झारखंड में ऑनलाइन बिकता है चोरी का मोबाइल, Bokaro में पकड़ाये चोर गिरोह ने किया खुलासा

बोकारो : साइबर क्राइम के लिए बदनाम झारखंड के मोबाइल चोरों के भी कारनामे छोटे-मोटे नहीं हैं. ये लोग मोबाइल की चोरी करते हैं और फिर से ऑनलाइन बेच देते हैं. इसका खुलासा गुरुवार को हुआ, जब बोकारो जिला की पुलिस ने एक मोबाइल चोर गिरोह को धर दबोचा. इसे भी पढ़ें : VIDEO : […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 21, 2019 1:15 PM

बोकारो : साइबर क्राइम के लिए बदनाम झारखंड के मोबाइल चोरों के भी कारनामे छोटे-मोटे नहीं हैं. ये लोग मोबाइल की चोरी करते हैं और फिर से ऑनलाइन बेच देते हैं. इसका खुलासा गुरुवार को हुआ, जब बोकारो जिला की पुलिस ने एक मोबाइल चोर गिरोह को धर दबोचा.

इसे भी पढ़ें : VIDEO : मातृभाषा के लिए बांग्ला भाषियों ने पाकिस्तान से यूनेस्को तक किया संघर्ष

इसे भी पढ़ें : Fodder Scam : सुप्रीम कोर्ट से लालू प्रसाद को मिलेगी राहत!

गिरोह में शामिल सात युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से एक पिस्टल, 14 कारतूस और 15 मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. लोगों से मोबाइल छीनने के लिए जिस बाइक का ये लोग इस्तेमाल करते थे, पुलिस ने उसे भी जब्त कर लिया है.

इसे भी पढ़ें : झारखंड : पुलिस के सर्च ऑपरेशन से लौटने के एक घंटे बाद ही बोकारो में नक्सलियों ने मचाया तांडव

बोकारो के एसपी पी मुरुगन ने इन मोबाइल चोरों की प्रेस के सामने पेश किया. उन्होंने बताया कि ये लोग मोबाइल छीनने के बाद उसे ऑनलाइन बेच देते थे. इससे मोबाइल भी खप जाता था और गिरोह को फोन की अच्छी-खासी कीमत भी मिल जाती थी.

Next Article

Exit mobile version