सूबे में बढ़ रहा है अपराध का ग्राफ, मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने युवक को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

हज़ारीबाग़ : सूबे में अपराध के ग्राफ में लगातार इजाफा होता जा रहा है, आये दिन किसी को भी गोली मार देना अपराधियों के लिए रोज का काम बन गया है. ताजा मामला हजारीबाग का है, जहां बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. हमलावर मोटरसाइकिल पर आये थे, और घटना को अंजाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2018 12:07 AM
हज़ारीबाग़ : सूबे में अपराध के ग्राफ में लगातार इजाफा होता जा रहा है, आये दिन किसी को भी गोली मार देना अपराधियों के लिए रोज का काम बन गया है. ताजा मामला हजारीबाग का है, जहां बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. हमलावर मोटरसाइकिल पर आये थे, और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गये. वहीं, घ्‍टना के बाद घायल युवक को आनन-फानन सदर अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
घटना हज़ारीबाग़ के हस्मिया कॉलोनी मोड़ के पास की है. जहां देर रात करीब साढ़े 9 बजे सज्‍जू नाम के युवक को अपराधियों ने गोली मार दी. गोली सज्जू के गर्दन के पास लगा है. गोली लगते ही वो जमीन पर गिर गया .
इधर, स्थानीय लोगों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी. सज्जू को गोली लगने की खबर आग की तरह हस्स्मिया और आसपास मोहल्ले में फ़ैल गया. काफी संख्या में लोग सादर अस्पताल पहुँच गए. मृतक के पिता बाबू खान ने बताया कि गोली सर और गर्दन के आसपास लगी हैं .
पु‍रानी रंजि‍श के कारण हमला
परिजनों का कहना है किे पुरानी रंजिश के कारण सज्‍जू पर हमला हुआ है. घटना के बाद पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है. पुलिस जगह जगह छापेमारी कर रही है.
पूर्व में भी हुआ था हमला
इससे पहले भी सज्जू खान पर जानलेवा हमला हो चुका है. करीब 3 साल पहले हज़ारीबाग़ के कल्लू चौक के पास हमला हुआ था. हमले में सज्‍जू के दोस्‍त की मौत हो गयी थी. जबकि सज्‍जू गंभीर रूप से घायल हो गया था.