लातेहार : माओवादियों ने वनकर्मियों को पीटा, जीपीएस कैमरा लूट लिया

गारू के बारेसाढ़ वन क्षेत्र अंतर्गत हलहद जंगल मे माओवादियों के सशस्त्र दस्ते ने एक ट्रेकर गार्ड बालुक सिंह समेत तीन वनकर्मियों की पिटाई कर दी. माओवादियों ने वनकर्मी के पास से जीपीएस कैमरा भी छिन लिया. इससे वन कर्मियों मे भय व्याप्त है. ये लोग हलहद जंगल के वांच टावर के आसपास गश्त कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2018 4:38 AM

गारू के बारेसाढ़ वन क्षेत्र अंतर्गत हलहद जंगल मे माओवादियों के सशस्त्र दस्ते ने एक ट्रेकर गार्ड बालुक सिंह समेत तीन वनकर्मियों की पिटाई कर दी. माओवादियों ने वनकर्मी के पास से जीपीएस कैमरा भी छिन लिया. इससे वन कर्मियों मे भय व्याप्त है. ये लोग हलहद जंगल के वांच टावर के आसपास गश्त कर रहे थे. इसका सामना माओवादियों के दस्ते से हो गया था.माओवादियों ने तीनों वनकर्मियों से पूछताछ के बाद रस्सी से बांध कर पीटा एवं जीपीएस कैमरा लूट लिये.