गढ़वा में गैंगवार, सिर में गोली मारकर चिंटू की हत्या
गढ़वा :गढ़वा के सुखवाना में सुबह-सुबह गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान चिंटू चंद्रवंशी के रूप में हुई है. घटना सुबहकरीब 6 बजे की बतायी जा रही है.... सूत्रों के अनुसार, पांच अज्ञात बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने चिंटू के सिर में दो गोली मारी. […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
May 17, 2018 12:47 PM
गढ़वा :गढ़वा के सुखवाना में सुबह-सुबह गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान चिंटू चंद्रवंशी के रूप में हुई है. घटना सुबहकरीब 6 बजे की बतायी जा रही है.
...
सूत्रों के अनुसार, पांच अज्ञात बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने चिंटू के सिर में दो गोली मारी. एक गोली सिर में लगी और दूसरी बायीं आंख में. चिंटू को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया. लेकिन, रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
चिंटू चंद्रवंशी पाठक मोहल्ला का रहने वालाथा. उसका आपराधिक इतिहास रहा है. दो माह पूर्व ही वह जेल से छूटा था. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. सूत्रों की मानें, तो चिंटू की हत्या गैंगवार का नतीजा है. अहले सुबह गोली चलने से गढ़वा में दहशत फैल गयी.
ये भी पढ़ें...
October 29, 2025 1:28 PM
October 24, 2025 7:10 PM
October 22, 2025 11:49 AM
October 19, 2025 8:02 AM
October 15, 2025 12:59 PM
October 11, 2025 9:31 PM
October 10, 2025 4:55 PM
October 9, 2025 8:23 PM
October 8, 2025 11:06 PM
October 8, 2025 8:36 PM
