Jharkhand : कोयला कारोबारी जयपाल जैन के ठिकानों पर आयकर का छापा

धनबाद : कोयला के लिए दुनिया भर में मशहूर धनबाद में आयकर विभाग ने कोयला कारोबारी के यहां छापा मारा है. कोयला के बड़े कारोबारी जयपाल जैन के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने गुरुवार को रेड मारा. जैन के आवास पर व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर हुई इनकम टैक्स विभाग की इस कार्रवाई में सर्च […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2018 2:53 PM

धनबाद : कोयला के लिए दुनिया भर में मशहूर धनबाद में आयकर विभाग ने कोयला कारोबारी के यहां छापा मारा है. कोयला के बड़े कारोबारी जयपाल जैन के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने गुरुवार को रेड मारा. जैन के आवास पर व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर हुई इनकम टैक्स विभाग की इस कार्रवाई में सर्च ऑपरेशन जारी है. बताया जाता है कि गोविंदपुर स्थित श्रीराम हार्डकोक और ज्योति हार्डकोक में छापेमारी की गयी है. धनसार में उनके बीएम अग्रवाल रोड स्थित आवास में भी छापामारी चल रही है. विभाग के अधिकारी कागजातों की छानबीन छानबीन कर रहे हैं. बताया जाता है कि मामला टैक्स चोरी से जुड़ा है.