बंदगांव : मुखबिरी के आरोप में युवक की हत्या

पश्चिम सिंंहभूम जिला के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र बंदगांव थाना की सावनियां पंचायत स्थित सारदा गांव में एक युवक कि हत्या पीएलएफआइ ने बुधवार रात गर्दन रेत कर दी. जानकारी के अनुसार टेबो थाना के रोगोद गांव निवासी 24 वर्षीय एसमाईल हासा पूर्ति अपनी बाइक से बुधवार को साप्ताहिक हाट आया था. वह अपने रिश्तेदार […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 20, 2018 6:00 AM
पश्चिम सिंंहभूम जिला के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र बंदगांव थाना की सावनियां पंचायत स्थित सारदा गांव में एक युवक कि हत्या पीएलएफआइ ने बुधवार रात गर्दन रेत कर दी. जानकारी के अनुसार टेबो थाना के रोगोद गांव निवासी 24 वर्षीय एसमाईल हासा पूर्ति अपनी बाइक से बुधवार को साप्ताहिक हाट आया था.
वह अपने रिश्तेदार से मिलने सादरा गांव गया था, यहां पीएलएफआइ के सब जोनल कमांडर अजय पूर्ति व बाजी सामड ने एसमाईल को सारदा गांव में पकड़ लिया और पुलिस मुखबिरी का आरोप लगा कर तेज धार हथियार से गला काट कर उसकी हत्या कर दी.
उसकी बाइक को भी जला दिया. गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने हत्या होने की सूचना बंदगांव पुलिस को दी. सूचना पाते ही सर्किल इंस्पेक्टर अंजनी कुमार, बंदगांव थाना प्रभारी बम शंकर यादव, एसआई शहबीर उरांव फोर्स के साथ जंगल में स्थित सारदा गांव पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version