झारखंड : जांच के लिए गये थे, सीओ व पंचायत सचिव पर हुआ बालू माफियाओं का हमला

नावाबाजार : नावाबाजार थाना क्षेत्र के खमडीहा गांव में मंगलवार को बालू माफियाओं ने अंचलाधिकारी (सीओ) अशोक कुमार चोपड़ा व पंचायत सचिव आलोक पांडेय पर जानलेवा हमला कर दिया. किसी तरह सीओ व पंचायत सचिव वहां से जान बचा कर भागे. इस संबंध में नावाबाजार थाना में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी की गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2018 6:56 AM
नावाबाजार : नावाबाजार थाना क्षेत्र के खमडीहा गांव में मंगलवार को बालू माफियाओं ने अंचलाधिकारी (सीओ) अशोक कुमार चोपड़ा व पंचायत सचिव आलोक पांडेय पर जानलेवा हमला कर दिया. किसी तरह सीओ व पंचायत सचिव वहां से जान बचा कर भागे. इस संबंध में नावाबाजार थाना में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी की गयी है. बताया गया कि सीओ श्री चोपड़ा को यह सूचना मिली थी कि खामडीहा गांव में अवैध रूप से बालू का भंडारण किया गया है.
इसी सूचना के आधार पर वह मामले की जांच करने पंचायत सचिव के साथ विभागीय वाहन से खामडीहा गांव जा रहे थे. इसी दौरान देखा की एक ट्रैक्टर बालू लेकर वहां गिरा रहा है, जहां बालू का भंडारण किया गया था. सीओ ने ट्रैक्टर चालक से बालू के कागजात मांगा, तो वह नहीं दे सका. उसके बाद उसे कहा गया कि ट्रैक्टर लेकर थाना चलो.
इसी दौरान उसने मोबाइल से अपने मालिक को सूचना दे दी. थोड़ी देर में राधेश्याम यादव अपने चाचा संजय यादव व उसके पुत्र को लेकर वहां पहुंच गया और सीओ से उलझ गया. इसी बीच राधेश्याम यादव खुद ट्रैक्टर की चाबी ले ली और उसे बैक कर सीओ के सरकारी वाहन को धक्का मारने लगा. यह देख कर सीओ का चालक स्थिति भांप गया, उसने तुरंत गाड़ी मोड़ ली.
जिसके बाद किसी तरह सीओ व पंचायत सचिव उस पर सवार हुए और जान बचा कर भागे. आरोप है कि बातचीत के क्रम में गाड़ी मालिक ने पंचायत सचिव आलोक पांडेय व सीओ पर कुदाल लेकर हमले का भी प्रयास किया. इस पूरे मामले की वीडियो भी बनाया गया है. नावा बाजार के थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि लिखित बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है.