पत्नी की दवा लेकर आ रहा व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत

विरोध में पांच घंटे सड़क जाम अनियंत्रित ट्रक ने कुचला ललमटिया-बोआरीजोर मार्ग पर हुई दुर्घटना बोआरीजोर (गोड्डा) : ललमटिया-बोआरीजोर मार्ग बाबूपुर गांव के पास गुरुवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे सड़क हादसे में 35 वर्षीय रामजीवन मरांडी की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार रामजीवन अपनी बीमार पत्नी बीटी मुरमू के लिये दवा लेकर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 28, 2014 5:32 AM

विरोध में पांच घंटे सड़क जाम

अनियंत्रित ट्रक ने कुचला

ललमटिया-बोआरीजोर मार्ग पर हुई दुर्घटना

बोआरीजोर (गोड्डा) : ललमटिया-बोआरीजोर मार्ग बाबूपुर गांव के पास गुरुवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे सड़क हादसे में 35 वर्षीय रामजीवन मरांडी की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार रामजीवन अपनी बीमार पत्नी बीटी मुरमू के लिये दवा लेकर घर लौट रहा था. इसी क्रम में अनियंत्रित ट्रक (जेएच 10 एस/3442) ने युवक को कुचल दिया. युवक घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया.

विरोध में पांच घंटा रहा सड़क जाम: घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बाबूपुर गांव के पास पांच घंटे तक सड़क जाम रखा. ग्रामीण मृतक के परिवार को एक लाख रुपये की मुआवजा, बीमार पत्नी का इलाज कराने व मृतक के दो बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था की मांग प्रशासन से कर रहे थे. सूचना पाकर बीडीओ राहुल जी आनंद जी, पुलिस निरीक्षक बच्चू लाल, जिप सदस्य नीलमणि मुरमू, मुखिया अंजला सोरेन, एएसआइ अनिल सिंह दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम हटवाया.

दस हजार का मुआवजा

बीडीओ द्वारा मृतक की पत्नी को तात्कालिक मुआवजा राशि दस हजार रुपया दिया गया. बीडीओ के अनुसार बीमार पत्नी क ा इलाज सदर अस्पताल में कराया जायेगा. दोनों बच्चों की पढ़ाई कल्याण छात्रवास में रख कर करायी जायेगी. बीपीएल सूची में रामजीवन मरांडी होने पर पत्नी को इंदिरा आवास का लाभ दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version