PM Modi In Gujarat: चुनाव के पहले भक्तिमय हुआ गुजरात, पीएम मोदी ने की मां अम्बे की आरती, गरबा पर झूमे

PM Modi In Gujarat: गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी के साथ राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी थे. उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर पारंपरिक गरबा नृत्य का भी आनंद लिया.

By Amitabh Kumar | September 30, 2022 9:22 AM

PM Modi In Gujarat: गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले भक्ति का रंग चढ़ चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दौरे पर हैं और प्रदेश के लोगों को कई सौगात दे रहे हैं. इस बीच बीती रात पीएम मोदी जीएमडीसी मैदान में गुजरात सरकार द्वारा आयोजित नवरात्रि महोत्सव में भाग लेने पहुंचे जिसकी तस्वीर सामने आयी है. तस्वीर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

Pm modi in gujarat: चुनाव के पहले भक्तिमय हुआ गुजरात, पीएम मोदी ने की मां अम्बे की आरती, गरबा पर झूमे 4

तस्वीर में पीएम मोदी मां अम्बे की आरती करते नजर आ रहे हैं. गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी के साथ राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी थे. उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर पारंपरिक गरबा नृत्य का भी आनंद लिया. प्रधानमंत्री मोदी ने वहां मौजूद कुछ लोगों से बातचीत की और उन्हें अपने साथ सेल्फी लेने का मौका दिया.

विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज

आपको बता दें कि गुजरात में दिसंबर के अंत तक विधानसभा चुनाव करवाया जाना है. इस चुनाव के पहले प्रदेश में नेताओं का आना-जाना लगा हुआ है. इसी सप्ताह केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता अमित शाह गुजरात के दौरे पर थे. इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल यहां पहुंचे थे और उन्होंने कई चुनावी वादा लोगों से किया.

Pm modi in gujarat: चुनाव के पहले भक्तिमय हुआ गुजरात, पीएम मोदी ने की मां अम्बे की आरती, गरबा पर झूमे 5
इस बार चुनाव होगा रोचक

यहां चर्चा कर दें कि इस बार गुजरात में चुनाव रोचक होने वाला है. भाजपा और कांग्रेस के अलावा चुनावी मैदान पर आम आदमी पार्टी यानी आप भी नजर आने वाली है. पार्टी नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहले ही कह चुके हैं कि हमारी पार्टी सभी विधानसभा सीट पर उम्मीदवार उतारेगी.

Pm modi in gujarat: चुनाव के पहले भक्तिमय हुआ गुजरात, पीएम मोदी ने की मां अम्बे की आरती, गरबा पर झूमे 6
कांग्रेस की राह आसान नहीं

यदि आपको याद हो तो 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच टक्कर देखने को मिली थी. हालांकि कांग्रेस गुजरात में सरकार नहीं बना पायी थी. लेकिन इस वर्ष कांग्रेस का प्रदर्शन पहले से अच्छा था. इस बार कांग्रेस की राह आसान नजर नहीं आ रही है. उसे भाजपा के अलावा आम आदमी पार्टी से भी टक्कर लेना है. यहीं नहीं कई दिग्गज नेता कांग्रेस के साथ नजर नहीं आएंगे. हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर भाजपा में जा चुके हैं जबकि अहमद पटेल का निधन हो चुका है.

Next Article

Exit mobile version