मुजफ्फरपुर में अगले साल शुरू होगा सरकारी मॉडल अस्पताल, G-5 बिल्डिंग में मरीजों के लिए होंगे 500 बेड

मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में अगले वर्ष से इलाज के लिए किसी नर्सिंग होम की तरह उपकरण और दवाइयां मिलेगी

By Anand Shekhar | May 25, 2024 6:40 AM

मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में अगले वर्ष से नर्सिंग होम की तरह सुविधाएं मिलेंगी. एक बड़े भवन के साथ यहां इलाज के सारे उपकरण और दवाइयां होगी. इसके लिये सदर अस्पताल परिसर में बन रहे मॉडल अस्पताल के निर्माण कार्य में तेजी आ गयी है. उम्मीद है कि अगले वर्ष के मध्य तक यह तैयार हो जायेगा. अस्पताल परिसर में बन रहे मल्टी स्टोरी जी-फाइव बिल्डिंग का निर्माण कार्य की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.

करीब दो साल पहले केंद्र सरकार के ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने इसका शिलान्यास किया था. यह बिल्डिंग सीएसआर फंड से बनाया जा रहा है. जिसकी लागत 80 करोड़ होगी. यहां 500 मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था होगी. यह बिल्डिंग इसी साल बन कर तैयार होना था, लेकिन अब एक वर्ष का समय इसमें और लगेगा. यह सूबे का बड़ा मॉडल अस्पताल होगा.

इसके अलावा सदर अस्पताल के पुराने महिला वार्ड के पास जी-फोर बिल्डिंग बनाया जा रहा है. मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर ओपीडी एवं ऊपरी मंजिल पर रोगियों के परिजनों के ठहरने के लिये रूम और डॉरमेट्री की सुविधा होगी. इससे मरीजों के परिजनों को बाहर कमरा लेने की जरूरत नहीं होगी.

दूसरी मंजिल पर बनेगा ऑपरेशन थियेटर

फाइव-जी बिल्डिंग के सबसे ऊपरी मंजिल पर उपाधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों का दफ्तर और सिविल सर्जन कार्यालय होगा. दूसरी मंजिल पर ऑपरेशन थियेटर, आइसीयू व जनरल वार्ड, जबकि तीसरी मंजिल पर मीटिंग, वेटिंग हाॅल, लेबोरेटरी व अन्य विभाग होंगे. यहां एक ही छत के नीचे रोगियों की पैथोलॉजिकल जांच, एक्सरे, सोनोग्राफी और सिटी स्कैन की सुविधा मिलेगी. इस मॉडल अस्पताल परिसर में ही ओपीडी और दवा काउंटर होगा.

यहां एक ही छत के नीचे रोगियों के इलाज की व्यवस्था होगी. यह व्यवस्था शुरू होने के बाद मरीजों को निजी अस्पताल में जाने की जरूरत नहीं होगी. सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने कहा कि अस्पताल का निर्माण कार्य तेजी पर है. स्वास्थ्य विभाग के अधीन आने के बाद इलाज की नयी व्यवस्था शुरू की जायेगी.

Also Read: स्मृति ईरानी पहुंचीं तख्त श्री हरिमंदिर साहिब, गुरुदरबार में टेका मत्था, कंकड़बाग में करेंगी जनसभा

Next Article

Exit mobile version