Gold Smuggler: सोना तस्करी मामले में लखनऊ एयरपोर्ट की पूरी कस्टम टीम निलंबित

लखनऊ एयरपोर्ट पर सोना तस्करों (Gold Smuggler) के फरार होने के मामले में कस्टम विभाग के लापरवाह कर्मचारियों-अधिकारियों पर कार्रवाई की गाज गिरी है. साथ ही इस मामले में जांच की जा रही है कि कैसे इतनी बड़ी संख्या में तस्कर फरार हो गए.

By Amit Yadav | April 5, 2024 8:51 AM

लखनऊ: चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से कस्टम विभाग की हिरासत से 30 सोना तस्करों (Gold Smuggler) के फरार होने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. दिल्ली मुख्यालय ने एयरपोर्ट (Lucknow Airport) पर तैनात सहायक कस्टम आयुक्त सहित सभी 8 सदस्यों को निलंबित कर दिया है. एयरपोर्ट पर नई टीम की तैनाती की गई है. साथ ही सोना और विदेशी सिगरेट तस्करी मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. उधर एयरपोर्ट से फरार तस्करों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. एक टीम रामपुर भेजी गई है. कस्टम विभाग ने सहायक आयुक्त और कार्यालय प्रभारी को मुख्यालय से सम्बद्ध किया है. वहीं फरार सोना तस्करों के 6 साथियों को रिमांड पर लेकर शुक्रवार को पूछताछ की जाएगी. इनमें एक वो तस्कर भी शामिल है, जिसने बीमारी का बहाना बनाया था और इसका फायदा उठाकर बाकी 30 लोग भाग निकले थे.

शारजाह से आए 169 तस्कर और 36 लगेज
ये भी पता चला है कि शारजाह की फ्लाइट से 169 यात्री आए थे. इनमें से 36 तस्कर (Gold Smuggler) थे. संदिग्ध गतिविधियों के चलते डीआरआई ने एयरपोर्ट पर पहुंचकर इन सभी को लगेज सहित रोक लिया. क्योंकि जहाज से सिर्फ 36 लगेज ही उतरे थे, बाकी शारजाह में ही छूट गए थे.एयरपोर्ट से अब तक डीआरआई और कस्टम ने 176 तस्कर पकड़े हैं. इनसे 28 करोड़ का सोना और 8 करोड़ की विदेशी सिगरेट बरामद हुई है. ये भी बताया जा रहा है रामपुर जिस गांव टांडा के ये फरार तस्कर हैं, वहां के इससे पहले भी 19 लोग पकड़े जा चुके हैं.

एक ने बनाया बीमारी का बहाना, 30 हुए फरार
चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट (Lucknow Airport) पर शारजाह से लगभग चार करोड़ रुपये का सोना लेकर पहुंचे 30 तस्कर पुलिस और कस्टम को चकमा देकर फरार हो गए थे. कस्टम ने इस सभी को संदेह के आधार हिरासत में लिया था. ये सभी मंगलवार को शारजाह से आने वाली फ्लाइट से आए थे. लखनऊ पहुंचे इन तस्करों से कस्टम के अधिकारी कई घंटे तक पूछताछ करती रहे. अचानक एक यात्री की तबीयत बिगड़ी, इसी का फायदा उठाकर 30 तस्कर फरार हो गए. बुधवार को जब कस्टम विभाग ने सरोजनी नगर थाने में एफआईआर कराई तब इसका खुलासा हुआ.

Also Read:  क्या था जादुई सिक्के का रहस्य, जिसके कारण चली गई दो व्यापारियों की जान

Next Article

Exit mobile version