71 देशों के बाद भारत में भी कोरोना का खौफ, चार देशों के यात्रियों पर बैन, 1000 कंपनियों को नोटिस

भारत में भी पांव पसार रहा कोरोना, एक दिन में मिले 10 नये मामले, रखी जा रही निगरानी

By Pritish Sahay | March 4, 2020 7:54 AM

नयी दिल्ली : दुनिया के 72 देशों में पांव पसार चुका कोरोना का खौफ दिल्ली होते हुए नोएडा और आगरा पहुंच गया है. नोएडा के दो स्कूल को बंद कर दिया गया है. शिव नादर स्कूल ने सर्कुलर जारी कर पैरेंट्स को स्कूल बंद होने की जानकारी भेजी है. श्रीराम मिलेनियम स्कूल को भी तीन दिन के लिए बंद किया गया है. दिल्ली में जिस व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, वह हाल ही में इटली से लौटा है. उसके दोनों बच्चे श्रीराम मिलेनियम में ही पढ़ते हैं.

पिछले शुक्रवार को संक्रमित व्यक्ति ने बच्चे के जन्मदिन की पार्टी रखी थी. पार्टी आगरा में की गयी थी. इसमें नोएडा के भी कई परिवार शामिल हुए थे. पार्टी के बाद इसमें शामिल एक बिजनेसमैन को कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई है. संबंधित व्यक्ति को अलग रखा गया है. वायरस से पीड़ित युवक के बच्चों की जांच भी की गयी है, बच्चों में बीमारी के लक्षण नहीं मिले हैं. वहीं, स्कूल के पांच अन्य बच्चों को उनके घरों में आइसोलेट किया गया है.

13 देशों से आनेवाले लोगों की होगी सख्त जांच : कोरोना के खतरे को देखते हुए नोएडा जिला प्रशासन ने 1,000 से अधिक देशी-विदेशी कंपनियों को अलर्ट नोटिस भेजा है. नोटिस के मुताबिक, यदि उनका कोई कर्मचारी विदेश गया है, तो उसके भारत लौटने पर स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी जाये. सीएमओ ने बताया कि ईरान, सिंगापुर, चीन समेत 13 देशों से लौटने वाले लोगों की जांच के आदेश दिये गये हैं. नोएडा में चीन, जापान, कोरिया, इटली, जर्मनी की कई नामी कंपनियां हैं.

केजरीवाल ने की आपात बैठक, 25 अस्पतालों में इंतजाम के निर्देश : कोरोना को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आपात बैठक कर 25 अस्पतालों में इसके मरीजों को रखने की व्यवस्था का निर्देश दिया. 230 बेड इसके लिए निर्धारित किये गये हैं. सर गंगाराम अस्पताल को कोरोना की जांच के लिए नोडल सेंटर बनाया गया है.

सरकार ने टीवी व रेडियो से जागरुकता फैलाने को कहा : सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सभी निजी रेडियो व टीवी चैनलों से कहा कि वे कोरोना वायरस तथा इसके कुछ अन्य देशों में प्रसार को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के परामर्श का पर्याप्त प्रचार करें. इसमें कहा गया है कि चैनल कोरोना पर टिकर भी चला सकते हैं.

जिस होटल में पीड़ित ने खाया वहां के कर्मियों को मिली छुट्टी :दिल्ली के पांच सितारा होटल ‘हयात’ ने कर्मचारियों को 14 दिन की छुट्टी दे दी है. उन्हें अलग रहने के लिए कहा गया है. ये सभी होटल के उस रेस्टूरेंट में मौजूद थे जहां कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने खाया था. सरकारी परामर्श के अनुसार होटल में सभी एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं.

ईरान की संसद की नींद उड़ी 23 सांसदों को कोरोना : कोरोना ने ईरान की संसद की नींद उड़ा दी है. देश के 23 सांसद इससे पीड़ित हैं. ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह खोमैनी ने सेना को आदेश दिया है कि वह वायरस से मुकाबले में स्वास्थ्य अधिकारियों की मदद करें. इस वायरस से ईरान में अब तक 77 लोगों की मौत हो चुकी है.

सीआइएसएफ ने जवानों को सैनिटाइजर, दस्ताने व मास्क दियेे

टूर आपरेटरों के संगठन इंडियन एसोसिएशन आफ टूर आपरेटर्स ने भारत आने वाले सभी यात्रियों की कोरोना वायरस जांच की मांग की

इंडिगो के चालक दल के सदस्यों को निगरानी में रखा गया

सभी देश सतर्क, निगरानी

भारत : विशाखापत्तनम में नौसेना ने अपने युद्धाभ्यास ‘मिलन 2020’ को रद्द किया, 18-28 मार्च तक होना था अभ्यास, 40 देश लेने वाले थे भाग

चीन : बीजिंग में इसी महीने होनी है सुरक्षा परिषद की बैठक, चीन करेगा अध्यक्षता, कहा- सुरक्षा परिषद में कोरोना पर चर्चा की कोई योजना नहीं

पाकिस्तान : कोरोना के पांचवें मामले की पुष्टि, ईरान से लौटी है महिला, सभी स्कूलों को बंद करने का एलान

अमेरिका : ट्रंप ने सीमा सील करने की घोषणा की, उपराष्ट्रपति बोले- गर्मी आने तक मिल सकेगा उपचार

संयुक्त राष्ट्र : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर लिंग समानता पर यूएन का वार्षिक कार्यक्रम को छोटा किया गया

सैन फ्रांसिस्को : कोरोना से संक्रमण की आशंका के मद्देनजर घर से काम करेंगे ट्विटर कर्मी, लोगों को आपस में ज्यादा मेलजोल नहीं करने की सलाह

दक्षिण कोरिया : ‘ड्राइव थ्रू टेस्टिंग’ शुरू, वाहन में सवार रहने के दौरान ही चिकित्साकर्मी लोगों के बुखार या सांस में तकलीफ की कर रहे जांच

ओपेक : तेल उत्पादक देशों के संगठन ने वियना में तेल उत्पादन करने वाले देशों के बीच होने वाली बैठक की कवरेज की अनुमति मीडिया को नहीं दी

अमेरिकी कार्यबल की मेंबर बनीं भारतवंशी सीमा वर्मा : अमेरिका में कोरोना वायरस के संक्रमण से निबटने के लिए गठित व्हाइट हाउस कोरोना वायरस कार्यबल में भारतीय मूल की अमेरिकी सीमा वर्मा को प्रमुख सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है. कोरोना से निबटने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस कार्यबल का गठन किया है.

Next Article

Exit mobile version