New Road in Chhattisgarh : रायपुर और बिलासपुर के अलावा यहां के रोड होंगे चकाचक

New Road in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में 13 नगर निगमों में शहरों को बेहतर बनाने के लिए 429.45 करोड़ रुपये के 26 आइकॉनिक कार्यों को पिछले दिनों मंजूरी दी गई. योजना के तहत मरीन ड्राइव का विस्तार, ऑक्सीजन और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, बस टर्मिनल, हाइटेक बस स्टैंड, ऑडिटोरियम, जलापूर्ति सुधार, कॉरिडोर, गौरव पथ, बाइपास और सड़कों के चौड़ीकरण जैसे बड़े काम होंगे.

By Amitabh Kumar | December 16, 2025 12:37 PM

New Road in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के शहरों में विकास को गति देने के लिए राज्य सरकार ने इस वर्ष मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना शुरू की है. पहले चरण में यह योजना राज्य के सभी 14 नगर निगमों में लागू की गई है. इसके तहत शहरों में मजबूत बुनियादी सुविधाओं के लिए बड़े कार्य मंजूर किए जा रहे हैं. उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव की स्वीकृति के बाद 13 नगर निगमों में 26 विकास कार्यों के लिए 429 करोड़ 45 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं.

रायपुर नगर निगम में होगा ये काम

मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना के तहत रायपुर नगर निगम में कुल 91 करोड़ 27 लाख रुपये के चार बड़े विकास कार्यों को मंजूरी दी गई है. इसमें 9 करोड़ 2 लाख रुपये की लागत से शहर के 18 प्रमुख रोड जंक्शनों का विकास किया जाएगा. इसके अलावा 23 करोड़ 38 लाख रुपये से जल आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा. महादेव घाट के पुनरुद्धार के लिए फेज-1 में 18 करोड़ 86 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं. वहीं तेलीबांधा क्षेत्र में 40 करोड़ रुपये की लागत से एक आधुनिक टेक्निकल टॉवर बनाया जाएगा.

रायगढ़ नगर निगम में होगा ये काम

इसी तरह रायगढ़ नगर निगम में कुल 64 करोड़ 66 लाख रुपये के तीन कार्य स्वीकृत हुए हैं. इनमें न्यू शनि मंदिर से छठघाट तक मरीन ड्राइव के विस्तार पर 29 करोड़ 57 लाख रुपये खर्च होंगे. एफसीआई के पास 12 करोड़ 81 लाख रुपये से ऑक्सीजोन-कम-स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स विकसित किया जाएगा. साथ ही न्यू सारंगढ़ बस स्टैंड, जो अंतरराज्यीय बस टर्मिनल है, के उन्नयन के लिए 22 करोड़ 28 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं.

बिलासपुर नगर निगम में होगा ये काम

मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना के तहत बिलासपुर नगर निगम में कुल 57 करोड़ 92 लाख रुपये के नौ विकास कार्यों को मंजूरी दी गई है. इनमें अशोक नगर से बिरकोनी तक सड़क चौड़ीकरण, अरपा इंद्रा सेतु से राम सेतु तक अटल पथ का निर्माण, मंगला चौक से आजाद चौक तक नई सड़क और गुरुनानक चौक से मोपका/राजकिशोर नगर तिराहा तक सड़क, डामरीकरण और नाला निर्माण शामिल है. रकबंधा तालाब, उसलापुर के सौंदर्यीकरण का भी काम होगा. सिरगिट्टी क्षेत्र और जोन-7 में सीसी रोड व नाली निर्माण को स्वीकृति दी गई है. तिफरा में सीसी रोड और नाली निर्माण के लिए भी राशि मंजूर की गई है. इसके अलावा शहर में स्ट्रीट लाइट और बिजली पोल बदलने का काम किया जाएगा.

वहीं कोरबा नगर निगम में सीएसईबी चौक से जैन चौक, आईटीआई चौक से कोसाबाड़ी चौक तक गौरव पथ के निर्माण के लिए 36 करोड़ 55 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं.