Chhattisgarh News: आसमान से बरसी मौत, राजनांदगांव में ठनका से चार बच्चों समेत 8 की मौत

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई है तथा एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. मृतकों में कुछ स्कूली बच्चे भी शामिल हैं.

By ArbindKumar Mishra | September 23, 2024 3:46 PM

Chhattisgarh News: पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के सोमनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जोरातराई गांव में सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे आकाशीय बिजली गिरने से कुछ स्कूली बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई तथा एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. राजनांदगांव जिले के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने कहा, प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बिजली गिरने से कुछ स्कूली बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा, एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मौत की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक वह और राजनांदगांव के जिलाधिकारी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.