सेना ने जमीन कब्जा मामले में 14 नामजद सहित 150 लोगों पर किया केस

हटिया, हेसाग कचनार टोली स्थित सेना की 4़ 634 एकड़ जमीन पर बाउंड्री कर कब्जा करने के मामले में सेना की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है

By Prabhat Khabar | April 13, 2024 12:04 AM

रांची. हटिया, हेसाग कचनार टोली स्थित सेना की 4़ 634 एकड़ जमीन पर बाउंड्री कर कब्जा करने के मामले में सेना की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें 14 नामजद सहित 150 लोगों को आरोपी बनाया गया है. सेना की ओर से उस जमीन के देखरेख करने वाले सेना के प्रतिनिधि हवलदार एमके राय की ओर से केस दर्ज कराया गया है. इस मामले में नामजद सभी 14 आरोपियों को पहले ही जगन्नाथपुर थाना के दारोगा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज जा चुका है. सेना के हवलदार ने अपनी प्राथमिकी में कहा है कि प्लॉट नंबर 370, रकबा 4़ 634 एकड़ जमीन सेना की है. सीओ नामकुम ने 2019 में ज्वाइंट सर्वे कराया था. इसमें भी यह प्रमाणित किया गया है. उसका कागजात सेना के यूनिट में सुरक्षित रखा गया है. हवलदार एमके राय ने प्राथमिकी में लिखा है कि काफी संख्या में असामाजिक तत्व उस जमीन पर कब्जा करने के लिए बाउंड्री कर रहे थे. तब मैं अपने जेसीओ साहब के साथ उक्त जमीन पर गया और बाउंड्री करने से मना किया. तब बाउंड्री करने वाले लोग रंगदारी करते हुए मारपीट पर उतारू हो गये. उसके बाद मैंने अपनी यूनिट को घटना की सूचना दी और सीओ नामकुम को यूनिट के लेटर के माध्यम से अवगत कराया. वहीं लेटर जगन्नाथपुर थाना को भी दिया गया. उसके बाद जगन्नाथपुर पुलिस वहां पेट्रोलिंग पार्टी के साथ पहुंची. उनलोगों ने पुलिस वालों के साथ भी धक्का-मुक्की की. पुलिस ने इस मामले में नामजद 14 लोगों को जेल भेजा है. जिन्हें जेल भेजा गया है, उनमें हेसाग कचनार टोली निवासी मुबारक खान, शमीम खान, मो अतीक, मो इकबाल, मो जाकिर, नाजिर हुसैन, मो इकराम, मो सलीम, अब्दुल जब्बार, अब्दुल रसीद, मो हुसैन, दिनेश कुमार, मो मंजूर और मो अनवर शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version