बिहार में मौसम ने ली करवट, समय से पहले आयेगा शीतलहर, बारिश का अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार में 28 दिसंबर को बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. इसके साथ ही शीतलहर चलने की भी संभावना भी जतायी गयी है.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 27, 2021 5:27 PM

पटना. बिहार में मौसम ने करवट बदल ली है. सोमवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे. कहा जा रहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से ऐसा हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार में 28 दिसंबर को बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. इसके साथ ही शीतलहर चलने की भी संभावना भी जतायी गयी है.

प्रदेश के अधिकतम तापमान में कमी और न्‍यूनतम तापमान में थोड़ी वृद्धि दर्ज की गयी है. हालांकि, मौसम विभाग ने दिन के तापमान में गिरावट आने की संभावना जतायी है. मौसम विभाग के विशेषज्ञों की मानें तो बारिश के बाद आसमान के साफ होने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को राज्य के अधिकतर भाग में बादल छाये रहे. दिन का तापमान तीन-चार दिनों लुढ़का है. इससे कई जिलों में शीतलहर की स्थिति बनती दिख रही है. ताजा पूर्वानुमान में 28 दिसंबर को प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने के आसार हैं. कहा जा रहा है कि 29 दिसंबर को बारिश का दायरा और भी ज्यादा बढ़ेगा.

बारिश की वजह से राज्यभर में कनकनी बढ़ेगी. बारिश और शीतलहर की स्थिति 30 दिसंबर तक रह सकती है, लेकिन मौसम 31 दिसंबर के बाद ही साफ होगा. 24 घंटों में सबसे कम तापमान गया में 8.1 डिग्री दर्ज किया गया.

दूसरी तरफ, बिहार की राजधानी पटना में मौसम बदलने लगा है. धूप निकली लेकिन दोपहर बाद गायब हो गयी. पूरे सूबे में पुरवा और दक्षिण दिशा से आ रही हवाओं का प्रभाव बना हुआ है. अगले 48 घंटे तक मौसम के शुष्क बने रहने के आसार हैं.

पटना के न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई. फारबिसगंज, अररिया, सहरसा, सुपौल, नालंदा, नवादा, बक्सर और गोपालगंज में न्यूनतम तापमान में आंशिक कमी दर्ज की गई है.

Next Article

Exit mobile version