मोबाइल चोरी कर रहा युवक को ग्रामीणों ने पीटा, अस्पताल में भर्ती

सब्जी खरीदने के दौरान जेब में हाथ डालकर निकाल रहा था मोबाइल

By Radheshyam Kushwaha | March 19, 2020 7:52 AM

छपरा. बिहार के छपरा जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के सोनहो बाजार पर बुधवार की शाम मोबाइल चोरी करने की कोशिश में युवक को पड़कर ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने युवक को अपने हिरासत में ले इलाज कराया. सोनहो बाजार पर स्थित प्रकाश जेवर्ल्स के मालिक ललन साह शाम पांच बजे सब्जी खरीद रहे थे. तभी पीछे से किसी ने उनके जेब में हाथ लगाकर मोबाइल छीनने लगा. शोर करने पर युवक फरार हो गया, परंतु आक्रोशित ग्रामीणों ने पीछा कर उक्त चोर को सोनहो चेमनी के समीप पकड़कर पिटाई शुरू कर दी. लोगों की धुनाई से युवक को काफी चोटें आयी. घटना की सूचना मिलने पर भेल्दी थानाध्यक्ष विकास कुमार दलबल के साथ पहुंच कर उक्त युवक को ग्रामीणों के भीड़ से छुड़ा कर थाने लायी व इलाज के लिए अस्पताल भेजा. घायल युवक मुजफ्फरपुर जिले का रहने वाला बताया जाता हैं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

दो विद्यालयों से लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी

बिहार के छपरा जिले के एकमा थाना क्षेत्र के बनपुरा पंचायत स्थित घुरापाली हाइस्कूल में मंगलवार की देर रात चोरों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर विद्यालय में लगे स्मार्ट क्लासेज के सेटअप समेत कुछ वायर व लाउडस्पीकर समेत एक लाख से भी अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली. बताया जाता है कि आदेशपाल व रात्रि प्रहरी संतोष कुमार अपने घर पर सोया था तभी चोरों ने घटना को अंजाम दिया. उधर स्थानीय थाना पुलिस ने चोरी की घटना को संदेहास्पद बताते हुए मामले की जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज करने का आश्वासन दिया है. इस आशय की जानकारी प्रधानाचार्य महेंद्र प्रसाद ने दिया. इसुआपुर संवाददाता के अनुसार थाना क्षेत्र के गंगोई महुली मध्यविद्यालय में सोमवार की रात्री में चोरों ने चोरी कर ली है. जिसकी लिखित शिकायत प्रधानाध्यापक हरे कृष्ण ने इसुआपुर थाने में की है. लिखित आवेदन में कहा गया है कि सोमवार की रात्रि चोरों द्वारा खिड़की का रॉड काटकर चोर अंदर घुसे तथा मिड डे मील के सभी बर्तन,आवश्यक अभिलेख विकास मद की कुछ राशि चुरा ले गये.

Next Article

Exit mobile version