बिहार में 11 डीएसपी का तबादला, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना, देखें पूरी लिस्ट

बिहार सरकार ने गुरुवार को 11 डीएसपी का तबादला कर दिया है. इस संबंध में गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. यहां देखें किसे कहां का प्रभार मिला है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2023 11:31 PM

बिहार में ट्रांसफर पोस्टिंग का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा. राज्य सरकार ने गुरुवार को 11 डीएसपी का तबादला कर दिया है. इस संबंध में गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. वहीं इससे पहले बुधवार को भी सरकार ने बिहार पुलिस सेवा के डीएसपी स्तर के 19 पदाधिकारियों का तबादला किया था.

मनीष कुमार सिन्हा बने एसटीएफ में एएसपी

गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे मनीष कुमार सिन्हा को विशेष कार्य बल (एसटीएफ) में एएसपी तो सीआइडी (कमजोर वर्ग) में एएसपी रहे मदन कुमार आनंद को आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) में एएसपी बनाया गया है.

परिमल पांडेय बने पटना के रेल डीएसपी

आतंकवाद निरोधक दस्ता के एएसपी रवीश कुमार को गया के एएसपी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इसके साथ ही सिवान के एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद को बिहार पुलिस अकादमी राजगीर का डीएसपी, पटना रेल आइजी के कार्यालय में डीएसपी रहे जयप्रकाश सिंह को वैशाली का रक्षित डीएसपी, पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे मुकुल परिमल पांडेय को पटना का रेल डीएसपी, गया के वजीरगंज के एसडीपीओ अजय कुमार सिंह को सीटीएस नाथनगर का डीएसपी और पूर्णिया सदर के एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज को बीसैप-12 भीमनगर सुपौल के डीएसपी की जिम्मेदारी दी गयी है.

Also Read: बिहार में डीएसपी रैंक के 19 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर, जानिए किसे कहां मिली पोस्टिंग

दिलीप कुमार झा बनें बीसैप-13 दरभंगा के नए डीएसपी

इसके साथ ही बीसैप (महिला) सासाराम के डीएसपी दिलीप कुमार और सीआइडी की डीएसपी बिनिता सिन्हा को इओयू डीएसपी की जवाबदेही मिली है. बीसैप-15 भीमनगर के डीएसपी दिलीप कुमार झा को बीसैप-13, दरभंगा का नया डीएसपी बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version