दिवाली-छठ में बिहार आना होगा मुश्किल! पटना आने वाली ट्रेनों में सभी सीटें फुल, हवाई किराया भी छू रहा आसमान

इस वर्ष दिवाली और छठ जैसे त्योहार में लोगों का बिहार आना मुश्किल होगा. मुंबई-दिल्ली जैसे शहरों से नवंबर में पटना आने के लिए बुकिंग खुलते ही सभी ट्रेनों की टिकट बुक हो चुकी हैं. वहीं फ्लाइट से आने वाले लोगों को भी अपनी जेब ढीली करनी होगी क्योंकि फ्लाइट का किराया भी आसमान छु रहा है.

By Anand Shekhar | September 12, 2023 3:29 PM

दिवाली का पर्व इस वर्ष 12 नवंबर तो वहीं छठ महापर्व भी 17 नवंबर काे नहाय-खाय के साथ शुरू हो जायेगा. इस मौके पर दूसरे राज्यों से पटना सहित बिहार के अलग-अलग जिलों में लौटने वाले अभी से रेल व फ्लाइट टिकट को लेकर परेशान होने लगे हैं. 15 जुलाई को बुकिंग खुलते ही सभी ट्रेनें हाउसफुल हो चुकी हैं. लंबी दूरी की किसी भी ट्रेन में कोई भी आरक्षित बर्थ उपलब्ध नहीं है. सभी ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची लंबी हो गयी है. स्थिति यह है कि 12141 एलटीटी-पाटलिपुत्र, 12295 संघमित्रा एक्सप्रेस, 12336 भागलपुर एक्सप्रेस समेत अन्य प्रमुख ट्रेनों में नो रूम हो चुका है. ऐसे में अब जिन यात्रियों को किसी भी ट्रेन में आरक्षित टिकट नहीं मिला है, वे अब स्पेशल की आस लगाये हुए हैं. वहीं फ्लाइट की बात करें तो उसका किराया भी आसमान छु रहा है.

किस ट्रेन में कितनी वेटिंग, किस में नो रूम

  • 12394 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस : 10 नवंबर को 3एसी कोच में 299 व स्लीपर में 273, 11 नवंबर 3एसी कोच में 258 व स्लीपर में 291, 12 नवंबर 3एसी कोच में 86 व स्लीपर में 154, 13 नवंबर 3एसी कोच में 182 व स्लीपर में 306, 14 नवंबर 3एसी कोच में 210 व स्लीपर में 295, 15 नवंबर को 3एसी कोच में 198 व स्लीपर में 293 वेटिंग है.

  • 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस : 15 नवंबर को 3एसी में 123 व स्लीपर में 259, 16 नवंबर को 3 एसी में 104 व स्लीपर में 199 और 17 को नवंबर को 3 एसी में 81 व स्लीपर में 164 वेटिंग है.

  • 12310 तेजस राजधानी एक्सप्रेस : 15 नवंबर को 3एसी में 216, 16 नवंबर को 3एसी में 233 और 17 नवंबर को 3एसी में 204 वेटिंग है.

  • 20802 मगध एक्सप्रेस : 15 नवंबर को के 3एसी कोच में 102 व स्लीपर में 197, 16 नवंबर को 3एसी कोच में 97 व स्लीपर में 154 और 17 नवंबर को 3एसी में 93 व स्लीपर में 133 वेटिंग है.

  • 12141 एलटीटी-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस : 15 नवंबर को 3एसी कोच में 254 व स्लीपर में 395, 16 नवंबर को 3एसी कोच में 192 व स्लीपर में 301 और 17 नवंबर को 3एसी कोच में 124 व स्लीपर में 214 वेटिंग है.

  • 13202 एलटीटी-पटना एक्सप्रेस : 15 नवंबर को 3एसी में 254 व स्लीपर में 322, 16 नवंबर को 3एसी में 176 व स्लीपर में 222 , 17 नवंबर को 3एसी में 118 व स्लीपर में 167 वेटिंग है.

  • 11061 एलटीटी जयनगर एक्सप्रेस : 3एसी कोच में 14 नवंबर को नो रूम, 15 नवंबर को भी नो रूम, 16 नवंबर को 218 और 17 नवंबर को 165 वेटिंग है. इसी तरह स्लीपर में 13 से 16 नवंबर को नो रूम व 17 नवंबर को 400 वेटिंग है.

  • 12336 भागलपुर एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन) : 14 नवंबर को 3एसी कोच में नो रूम व 16 नवंबर को 197 वेटिंग और स्लीपर में 14 नवंबर को 383 व 16 नवंबर को 307 है.

  • 12295 संघमित्रा एक्सप्रेस : 3एसी कोच में 13 से 15 नवंबर तक नो रूम, 16 को 161 वेटिंग और स्लीपर में 14 और 25 को नो रूम 16 नवंबर को 237 वेटिंग व 17 नवंबर को 112 वेटिंग है.

जाने के लिए किस ट्रेन में कितनी वेटिंग

  • 12393 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस : 3एसी कोच में 22 नवंबर को 140, 23 को 107 और 24 नवंबर को 103 और 25 नवंबर को 102 वेटिंग है. वहीं स्लीपर कोच में 22 नवंबर को 143, 23 नवंबर को 103, 24 नवंबर को 110 और 25 नवंबर को 108 वेटिंग है.

  • 12309 राजधानी तेजस एक्सप्रेस : 22 नवंबर को 163, 23 नवंबर को 112, 24 नवंबर को 84 और 25 नवंबर को 82 वेटिंग है

  • 12142 पाटलिपुत्र-एलटीटी एक्सप्रेस : 22 नवंबर को 3एसी कोच में 72, 23 नवंबर को 88, 24 नवंबर को 100 और 25 नवंबर को 102 वेटिंग है. इसी तरह स्लीपर में 22 नवंबर को 166, 23 नवंबर को 158, 24 नवंबर को 106 व 25 नवंबर को 38 वेटिंग है.

चलायी जा सकती हैं हमसफर ट्रेनें

उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की जा सकती है. इस बार भी स्पेशल ट्रेनों में अधिकतर ट्रेनें प्रमुख ट्रेनों के क्लोन के रूप में अथवा हमसफर ट्रेनें चलायी जा सकती हैं.

Also Read: बिहार: बदल जाएगा पटना यूनिवर्सिटी का ये इतिहास, पूर्व चांसलर की जगह अब जेपी के नाम से जाना जाएगा

हवाई किराया भी छु रहा आसमान

वहीं नवंबर के महीने में हवाई किराये की बात करें तो दिवाली-छठ की वजह से उसके दाम भी आसमान छु रहे हैं. आम तौर पर दिल्ली से पटना आने को जो किराया 4000 के आस-पास होता है वो नवंबर में 24000 तक चला गया है. सामान्य दिनों में मुंबई से पटना आने का किराया चार से पांच हजार रुपए होता है, जो 15 हजार के पार पहुंच चुका है. कोलकाता से पटना आने का किराया अक्टूबर से ही बढ़ चुका है. दस अस्टूबर को इस मार्ग का किराया 3600 रुपए है. यह 11 अक्टूबर को 5600 पर पहुंच गया है.

Next Article

Exit mobile version