बिहार के तीन जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त, 19 जिलों में पांच से भी कम मरीज

राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या घटने लगी है. यह आंकड़ा 300 के नीचे पहुंच गया है. पटना में भी संक्रमण काबू में है.

By Prabhat Khabar Print Desk | February 7, 2022 3:53 PM

पटना. बिहार में कोरोना संक्रमण को लेकर लगायी गयी अधिकतर प्रतिबंधों को हटा लिया गया है. बिहार में आज से स्कूल और अन्य संसथान खुल गये हैं. पार्क और मंदिरों के दरबाजे भी आम लोगों के लिए खोल दिये गये हैं.

बिहार सरकार ने यह फैसला कोरोना की तीसरी लहर पर काबू पा लेने के बाद किया है. अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से घटने लगी है. राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 2450 रह गयी है.

बिहार में ओमिक्रोन का कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा. लोग बीमार हुए, लेकिन मौत का जो डर दूसरी लहर में दिख खतरा कम होता दिख रहा है. राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या घटने लगी है. यह आंकड़ा 300 के नीचे पहुंच गया है. पटना में भी संक्रमण काबू में है.

24 घंटे में पहली बार 50 से कम 44 संक्रमित मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य के तीन जिलों में 24 घंटे के दौरान एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है. 19 जिले ऐसे हैं जहां संक्रमित मरीजों की संख्या 5 से भी कम मिले हैं.

बताया जाता है कि खगड़िया, किशनगंज और शिवहर में संक्रमण पूरी तरह काबू में है. 24 घंटे के दौरान तीनों जिले में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है. इसके अलावा अररिया, अरवल, पूर्वी चंपारण, जहानाबाद में सिर्फ एक संक्रमित मरीज मिला है.

24 घंटे में पटना में 44, मधेपुरा में 32, सहरसा में 21, गोपालगंज में 20 और समस्तीपुर में 14 संक्रमित मरीज मिले हैं. राज्य का रिकवरी रेट बढ़ कर 98.22% हो गया है. 24 घंटे में 761 मरीज स्वस्थ हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version