तेजस्वी यादव ने पीएम नरेद्र मोदी पर साधा निशाना, कहा- बिहार मॉडल देख अब नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं

तेजस्वी यादव केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सुना है कि प्रधानमंत्री भी 75000 लोगों को नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं. ये बिहार का मॉडल है, जिसे अब पूरा देश अपना रही है.

By Prabhat Khabar Print Desk | October 21, 2022 2:54 PM

पटना: राजधानी पटना स्थित ज्ञान भवन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना का शुभारंभ किया गया. साथ ही इस कार्यक्रम में चयनित स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्त पत्र का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम नीतीश भी मौजद रहे. इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार मॉडल नौकरी देने वाला मॉडल है. इस मॉडल को अब देश अपना रही है.

‘बिहार मॉडल को देश अपना रही है ‘

तेजस्वी यादव केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सुना है कि प्रधानमंत्री भी 75000 लोगों को नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं. ये बिहार का मॉडल है, जिसे अब पूरा देश अपना रही है. बिहार के लोगों ने जो करके दिखाया आज बड़े से बड़े लोगों को यह मानना पड़ रहा है. जनता की जरूरत को बिहार की महागठबंधन सरकार पूरी कर रही है. जुमलेबाजी नहीं चलेगी जो वादा किया था उसे निभाना पड़ेगा. केवल इवेंट से और मार्केटिंग करके कुछ लोग सरकार में बने हुए हैं. झूठ बोलकर कितना दिन लोगों को बरगलायेंगे.

हम लोग जो वादा किए ,उसे पूरा कर रहे हैं- तेजस्वी यादव

आगे डिप्टी सीएम ने कहा कहा कि बिहार के कई विभाग के तरफ से वैंकेसी निकाली जाएगी. स्वास्थ विभाग ही डेढ़ लाख नौकरी देने जा रहा है. इसके अलावा गृह विभाग में भी लाखों नौकरी की प्रक्रिया चल रही है. हम लोगों ने जो कमिटमेंट किया था उसे पालन कर रहे हैं. जनता यह भी जान रही है कि कौन असली है और कौन नकली. हम लोग दिल से जो वादा किए थे उसे निभा रहे हैं.

कार्यक्रम में अश्विनी चौबे सहित कई अधिकारी रहे मौजूद 

वहीं, बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना का शुभारंभ किया गया. साथ ही इस कार्यक्रम में चयनित स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्त पत्र का वितरण भी किया गया. सीएम नीतीश कुमार ने 24 योजनाओं का लोकार्पण किया. साथ ही 2 मेडिकल कालेजों का ऑनलाइन शिलान्यास भी किया. उन्होंने 9469 चयनित स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्त पत्र वितरित किया. इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे बक्सर समाहरणालय से जुड़े थे. वहीं, कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version