तेजस्वी यादव का सरकार पर हमला, पूछा- कौन देगा विशेष राज्य का दर्जा, किससे मांग रहा जदयू

विशेष राज्य का दर्जा अमेरिका के राष्ट्रपति नहीं देंगे, ये मांग किससे हो रही है, इसका जवाब मिलना चाहिए.

By Prabhat Khabar Print Desk | February 3, 2022 4:38 PM

पटना. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना आते ही बिहार सरकार पर एक के बाद एक कई हमले किये. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर रही है, वहीं सरकार में शामिल भाजपा इसका विरोध कर रही है. कौन किससे मांग कर रहा है और कौन किसको दर्जा देगा यह कोई बता नहीं रहा है. विशेष राज्य का दर्जा अमेरिका के राष्ट्रपति नहीं देंगे, ये मांग किससे हो रही है, इसका जवाब मिलना चाहिए.

राजद ने की थी सबसे पहले मांग

पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि सबसे पहले मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने ही विशेष राज्य की मांग की थी. यह मांग तो हमारी पुरानी मांग है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग हम लोग शुरू से ही कर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने कहा है कि विशेष राज्य का दर्जा अमेरिका के राष्ट्रपति तो नहीं देगे. जदयू विशेष राज्य के दर्जे की मांग किससे कर रहा है, वो तो खुद सरकार में शामिल है. बिहार में भी डबल इंजन की सरकार है. इंतजार किस बात की है.

मुख्य आरोपी को बचा रही है सरकार

वही गायघाट बालिका गृह में लड़कियों के साथ हुए यौन शोषण को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि इस मामले को हम चलकर देखेंगे और जानेंगे की आखिर मैटर क्या है. लंबे अंतराल के बाद दिल्ली से पटना पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा कि यह सरकार निरंकुश हो गयी है. मुजफ्फरपुर बालिका गृह में फंसे मुख्य आरोपी को सरकार बचाने में आज भी लगी है. हम शुरू से ही बोलते आ रहे हैं उस घटना में मूछ वाले अंकल शामिल हैं. तेजस्वी ने कहा कि पहले के जो टोंड वाले और मुंछ वाले मुख्य आरोपी हैं, वे अब तक पकड़े नहीं जा सके हैं.

कांग्रेस पर चुप्पी साध गये तेजस्वी

इन लोगों को नीतीश कुमार का संरक्षण मिला हुआ है. वही राष्ट्रीय अध्यक्ष के सवाल पर तेजस्वी यादव ने चुप्पी साध ली वही कांग्रेस के सीट बंटवारे के सवाल पर भी साफ-साफ शब्दों में जवाब नहीं दिये. तेजस्वी यादव के साथ उनकी पत्नी राजश्री यादव भी मौजूद थी.

Next Article

Exit mobile version