अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर रेजांगला पवित्र रज कलश यात्रा का हुआ स्वागत
बताया जाता है कि रज कलश यात्रा की शुरुआत 13 अप्रैल को बिहार की धरती सारण छपरा से हुई
सरायगढ़. अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर रेजांगला पवित्र रज कलश यात्रा सोमवार को सुपौल जाने के क्रम में सरायगढ़ जेपी पैलेस में समाज सेविका बबीता कुमारी, सागर देवी, बलराम प्रसाद यादव, दिनेश यादव, सूरज यादव, जयप्रकाश यादव, अशोक यादव, विमल यादव, मनीषा देवी, बसंती देवी आदि ने पवित्र रज कलश पर फूल माला चढ़ाकर माल्यार्पण किया गया. रज कलश में शामिल किरण कुमार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अरुण कुमार यादव, मीडिया सेल कन्नौज उत्तर प्रदेश, अजय यादव रथ संचालक अभिषेक कुमार यादव, फोटोग्राफर अरविंद कुमार अमर, पवित्र रज कलश यात्रा संयोजक बिहार सहित पुलिस के सभी जवानों को अंग वस्त्र देकर सम्मान कर उन वीर अहीर शहीदों को नमन किया. भारत माता की जयकार लगाते हुए रेजांगला रज कलश को विदा किया गया. बताया जाता है कि रज कलश यात्रा की शुरुआत 13 अप्रैल को बिहार की धरती सारण छपरा से हुई. बिहार प्रदेश यादव महासभा के अध्यक्ष डॉ गोरेलाल यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश यादव राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अरविंद कुमार अमर के नेतृत्व में यात्रा का शुभारंभ हुआ. जो बिहार के विभिन्न जिला होते हुए देश के सभी राज्यों में भ्रमण करते हुए 18 नवंबर को जंतर मंतर पर इसका समापन किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
