रुपये छीन रहे दो झपट्टमारों को पीड़ित महिला व ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

सुपौल . सदर थाना क्षेत्र के परसरमा ग्राहक सेवा केंद्र से पैसा निकाल कर घर जा रही महिला से झपट्टमार गिरोह के दो सदस्य पैसे से भरा बेग छीन कर भागने का प्रयास किया. हालांकि महिला व ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी अनुसार सदर थाना क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar | April 10, 2020 2:05 AM

सुपौल . सदर थाना क्षेत्र के परसरमा ग्राहक सेवा केंद्र से पैसा निकाल कर घर जा रही महिला से झपट्टमार गिरोह के दो सदस्य पैसे से भरा बेग छीन कर भागने का प्रयास किया. हालांकि महिला व ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी अनुसार सदर थाना क्षेत्र के केवटना घाट निवासी रिंकू देवी व शिव देवी ग्राहक सेवा केंद्र परसरमा से करीब 28 हजार रुपये निकालकर अपने घर केवटना जा रही थी. दोपहर में धूप अधिक होने की वजह से रास्ते में पेड़ की छांव में बैठकर बिस्कुट खा रही थी.

तभी पहले से रेकी कर रहे झपट्टमार ने महिला के हाथ से पैसे से भरा बैग छीनकर भागना चाहा. लेकिन महिला ने हिम्मत दिखाते हुए उसे धर दबोचा. हो हल्ला करने पर आसपास के ग्रामीणों ने दौड़कर युवक को पकड़ कर लिया और जमकर धुनाई कर दी. घटना की जानकारी सदर थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने दोनों युवक को गिरफ्तार कर सदर थाना लाया.

जहां पूछताछ के दौरान उनकी पहचान पिपरा थाना क्षेत्र के तेतराही निवासी मो अशफाक अंसारी व सदर थाना क्षेत्र के बरैल वार्ड नंबर 03 निवासी मो अकबर के रूप में की गई. पुलिस ने महिला के बयान पर मामला दर्ज करते हुए दोनों झपटमार को जेल भेज दिया. सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि अशफाक अंसारी पहले भी एक बार जेल जा चुका है. इसका अपराधिक इतिहास है.

Next Article

Exit mobile version