जल जीवन हरियाली के तहत पंचायत में लगाया जायेगा 01 लाख पौधा, लगाये गये तीन हजार पौधे

जल जीवन हरियाली के तहत पंचायत में लगाया जायेगा 01 लाख पौधा, लगाये गये तीन हजार पौधे

By Prabhat Khabar | August 11, 2020 7:37 AM

सुपौल. पृथ्वी दिवस के मौके पर रविवार को डुमरी पंचायत की मुखिया मीरा देवी ने जल जीवन हरियाली के तहत पंचायत में पौधरोपण किया. इस दौरान पीओ आलोक चंद्र रंजन ने पौधा लगाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया, जिसके बाद मुखिया ने डुमरी पंचायत के विभिन्न गांवों में तीन हजार पौधा लगाया. साथ ही गांव के लोगों को भी पौधरोपण के लिए प्रेरित किया.

मुखिया ने कहा कि हमलोग अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और संकल्प लें कि हर पर्व, त्योहार या किसी अन्य आयोजन पर अपने परिवार के सदस्यों की संख्या के बराबर पौधे लगाएं. ताकि हमलोग एक स्वच्छ वातावरण का निर्माण कर सकें. बताया कि सम्पूर्ण पंचायत में एक लाख से ज्यादे पौधा लगाने का उन्होंने लक्ष्य निर्धारित किया है. जिसे जल्द पूरा कर लिया जायेगा. पीओ ने भी लोगों को पेड़ का महत्व बताते हुए उनसे अधिक से अधिक पेड़ लगाने का अपील किया. मौके पर राजा चौधरी, मनरेगा पीटीए धर्म प्रकाश मल्लिक, पीआरएस अमर कुमार सिंह, सरपंच शिव कुमार मंडल, दुर्गादत्त तिवारी, ज्ञानशंकर चौधरी, सुमन चौधरी, रविंद्र चौधरी, सोनू चौधरी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version