निर्माणाधीन शौचालय टैंक में दम घुटने से दो युवकों की मौत
सूचना पाकर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी
प्रतापगंज. थाना क्षेत्र के भवानीपुर उत्तर पंचायत में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी. दोनों युवक निर्माणाधीन शौचालय के टैंक की सेटरिंग खोलने गए थे, तभी दम घुटने से उनकी मौत हो गयी. मृतकों की पहचान भवानीपुर दक्षिण पंचायत वार्ड नंबर 10 निवासी दीपक कुमार उर्फ दशरथ व वार्ड नंबर 11 निवासी रवि मंडल के रूप में की गई गयी है. जानकारी के अनुसार, दीपक कुमार ने करीब 15 दिन पहले पूर्व मुखिया उदय विराजी के परिसर में शौचालय टैंक का निर्माण कार्य ठेके पर लिया था. शुक्रवार की सुबह लगभग पांच बजे वह मजदूर रवि मंडल को साथ लेकर सेटरिंग खोलने पहुंचा. पहले रवि को टैंक के भीतर उतारा गया, लेकिन गैस और दम घुटने के कारण उसकी तबीयत बिगड़ने लगी.साथी को परेशान देख दीपक भी टैंक के अंदर उतर गया, लेकिन वह भी बाहर नहीं निकल सका. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर घटना को देखते ही वहां मौजूद ठेला वाले ने शोर मचाना शुरू कर दिया. आसपास के लोग जुटे, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. हादसे की खबर मिलते ही परिजनों के रोने-बिलखने से माहौल गमगीन हो गया. सूचना पाकर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी. खबर लिखे जाने तक जेसीबी की मदद से टैंक तोड़कर दोनों शवों को बाहर निकाला जा रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
